इंडिगो पैसेंजर की परेशानी जस की तस 500+ फ्लाइट्स कैंसल यात्रियों का बवाल
इंडिगो पैसेंजर की परेशानी जस की तस 500+ फ्लाइट्स कैंसल यात्रियों का बवाल
Indigo Flight Cancellation Live: इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट कैंसलेशन और डिले का सिलसिला आज भी जारी है. आज की तारीख में इंडिगो की 500 से अधिक फ्लाइट कैंसल हो चुकी है. दिल्ली हो या मुंबई, बेंगलुरु हो या हैदराबाद, जिन जिन एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स का ऑपरेशन है, वहां हाहाकार के हालात बने हुए हैं. वहीं, पैसेंजर्स की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि ना ही उन्हें एयरलाइंस की तरफ से कोई अपडेट मिल रहा है, और न ही एयरपोर्ट पर उनसे कोई बात करने के लिए तैयार है. आज इंडिगो के फ्लाइट को लेकर हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट...