हरियाणा में NIA टीम की छापेमारी बाप-बेटे को ले गई पटना 17 घंटे तक की जांच
Kurukshetra NIA Team Raid: बिहार की NIA टीम ने कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में कालड़ा गन हाउस पर छापा मारा, विजय कालड़ा और यश कालड़ा को हिरासत में लिया, अवैध हथियार तस्करी की जांच जारी है. पिता पुत्र को टीम उठाकर ले गई है. बताया जा रहा है कि अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.