कैदी नंबर 466 कहानी अफ्रीका के उस गांधी की भारत जिनका था दूसरा घर

Nelson Mandela Death Anniversary: नेल्‍सन मंडेला महज एक इंसान नहीं थे. वे शांति, सहिष्‍णुता और अहिंसा की मिसाल थे. उन्‍होंने रंगभेद और नस्‍लभेद के खिलाफ आवाज उठाई. 27 साल तक जेल की काल कोठरियां में बिताई. इसके बाद भी जब वे जेल से बाहर आए तो उन्‍होंने कहा कि उनके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष भाव नहीं है. बाद के दिनों में उन्‍होंने श्‍वेत और अश्‍वेत के बीच के अंतर को मिटाने का जीवनपर्यंत प्रयास करते रहे.

कैदी नंबर 466 कहानी अफ्रीका के उस गांधी की भारत जिनका था दूसरा घर