धर्म बदलने वालों को रिजर्वेशन का लाभ क्यों ST आरक्षण पर मंत्री साहू ने उठा
धर्म बदलने वालों को रिजर्वेशन का लाभ क्यों ST आरक्षण पर मंत्री साहू ने उठा
Reservation News: मोदी सरकार में राज्य मंत्री तोखन साहू ने शेड्यूल ट्राइब (आदिवासी जनजाति) के उन लोगों द्वारा आरक्षण का लाभ लेने का विरोध किया जो हिन्दू धर्म से निकलकर कोई और धर्म अपना चुके हैं....
Reservation News: लोकसभा सांसद और आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि ‘जिन्होंने धर्म बदल लिया, उन्हें ST आरक्षण का लाभ क्यों मिलना चाहिए.’ साहू ने कहा कि धर्म परिवर्तन करने वालों को उस (एसटी) समुदाय का लाभ क्यों मिलना चाहिए? जो लोग किसी विशेष समुदाय में हैं, उन्हें डॉक्टर बीआर अंबेडकर के बनाए गए संविधान के अनुसार उस समुदाय का लाभ मिलना चाहिए, ताकि सभी वर्गों को लाभ मिल सके.
‘धर्म बदलने के लिए हम कभी नहीं देते बढ़ावा’
साहू ने कहा, कांग्रेस ने एक बार देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम किया है. अब वे जाति जनगणना के नाम पर देश को विभाजित करने की साजिश कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा कि छत्तीसगढ़ में आरएसएस के आरक्षण का लाभ उठा रहे आदिवासियों के मुद्दे पर आपका क्या रुख है?
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म कभी धर्म परिवर्तन की बात नहीं करता. हम सनातन संस्कृति को मानने वाले हैं. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हमने कभी किसी को धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं कहा. लेकिन कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्म परिवर्तन को बढ़ावा दिया है.
जाति जनगणना की मांग पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ…
कांग्रेस के जाति जनगणना की मांग को कांग्रेस 50-60 साल तक सत्ता में रही और उसने जाति जनगणना नहीं कराई. इंदिरा गांधी के समय उनका नारा था ‘न जाति पर, न पात पर, मोहर लगेगी हाथ पर’. अब जब उन्हें हर तरफ से नकार दिया गया है, तो वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. उन्होंने काह कि अब कांग्रेस जाति जनगणना के नाम पर देश को बांटने की साजिश कर रही है. जाति जनगणना की मांग उठाने वालों को बताना चाहिए कि वे खुद किस जाति से हैं.
Tags: Raipur news, Reservation news, RSS chief, SC ReservationFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 09:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed