दिल्ली: खुदरा शराब बिक्री की पुरानी नीति को अपनाएगी सरकार अधिकारियों ने दी जानकारी
दिल्ली: खुदरा शराब बिक्री की पुरानी नीति को अपनाएगी सरकार अधिकारियों ने दी जानकारी
नयी आबकारी नीति के क्रियान्वयन की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच की उपराज्यपाल की सिफारिश के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की खुदरा बिक्री की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का फैसला किया है.
हाइलाइट्सदिल्ली सरकार ने लिया फैसला, पुरानी नीति को अपनाएंगेशराब की खुदरा बिक्री की पुरानी व्यवस्था पर लौटी दिल्लीआबकारी नीति 2022-23 पर काम कर रहा है विभाग
नई दिल्ली. नयी आबकारी नीति के क्रियान्वयन की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच की उपराज्यपाल की सिफारिश के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की खुदरा बिक्री की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का फैसला किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आबकारी नीति 2021-22 को 31 मार्च के बाद दो बार दो-दो महीने के लिए बढ़ाया गया. अब 31 जुलाई को इस पर पूर्णविराम लग जाएगा.
अधिकारियों ने कहा कि आबकारी विभाग अब भी आबकारी नीति 2022-23 पर काम कर रहा है जिसमें शराब घर तक पहुंचाने एवं कई अन्य सिफारिशें हैं. उनके अनुसार इस मसौदा नीति को अभी उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास नहीं भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि आबकारी विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को विभाग को ‘नयी नीति के आने तक छह महीने के लिए आबकारी की पुरानी व्यवस्था पर ‘लौटने’ का निर्देश दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CBI, Delhi Government, New Liquor PolicyFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 23:49 IST