आखिर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्यों उड़ाई जाती है पतंग जानें बेहद खास वजह
भारत में पतंगबाजी सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि आजादी और देशभक्ति का प्रतीक है. 1927 में सायमन कमीशन के खिलाफ पतंगों पर लिखे नारों से शुरू हुई यह परंपरा आज भी 15 अगस्त को आसमान में तिरंगे रंग की पतंगों के साथ आजादी की खुशी मनाती है.
