जगन्नाथ मंदिर का खजाना हो गया चोरी रत्न भंडार की नकली चाबियों का गहराया रहस्य

क्या पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार से कीमती सामान चोरी कर लिए गए हैं? दरअसल इस रत्न भंडार की देखरेख के लिए बनाई गई समिति के एक सदस्य ने यह शक जताया है और नकली चाबियों पर सनसनीखेज खुलासा किया है...

जगन्नाथ मंदिर का खजाना हो गया चोरी रत्न भंडार की नकली चाबियों का गहराया रहस्य
भुवनेश्वर. क्या पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार से कीमती सामान चोरी कर लिए गए हैं? दरअसल इस रत्न भंडार की देखरेख के लिए सरकार की तरफ से नियुक्त गई समिति के एक सदस्य ने यह शक जताया है. उन्होंने आशंका जताई कि पहले कीमती सामान चुराने के लिए नकली चाबियों का इस्तेमाल किया जाता था. इस पैनल के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता में सोमवार को पुरी में बैठक हुई थी, जिसके बाद समिति के सदस्य जगदीश मोहंती ने ये सनसनीखेज आरोप लगाए. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मोहंती ने बैठक के बाद कहा, ‘नकली चाबियों के काम न करने के बाद ताले तोड़े गए, इससे यह साफ होता है कि आपराधिक मकसद और कीमती सामान चुराने की मंशा थी. नकली चाबी का मुद्दा एक धोखा था, क्योंकि चोरी की कोशिश से इनकार नहीं किया जा सकता है.’ यह भी पढ़ें- पोटोबेड़ा गांव में पोल नंबर 219 के पास ऐसा क्या हुआ, जो पटरी से उतर गए हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच, मच गई चीख पुकार दरअसल वर्ष 2018 में इस रत्न भंडार की असली चाबियां गायब हो गई थी. इसके बाद पुरी प्रशासन ने दो नकली चाबियां बनवाई थी. हालांकि 14 जुलाई को जब रत्न भंडार खोलने की कोशिश की गई, तो इन चाबियों ने काम ही नहीं किया. इसके बाद समिति के सदस्यों को रत्न भंडार के अंदरूनी कक्ष के तीनों ताले तोड़ने पड़े थे. यह भी पढ़ें- IAS Coaching Haadsa: यह क्या है सरकार? कोचिंग के पास से गुजरा Thar वाला क्यों हुआ गिरफ्तार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मोहंती ने बताया कि उन्होंने बैठक में यह मुद्दा उठाया. हालांकि, उन्होंने कहा कि समिति को सरकार को आपराधिक जांच शुरू करने की सिफारिश करने का अधिकार नहीं है. मोहंती ने कहा, ‘मंदिर प्रशासन सरकार को हमारे संदेह के बारे में बता सकता है.’ उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को आंतरिक कक्ष के भीतर कुछ बक्से खुले हुए पाए गए थे. अंदरूनी कक्ष में लकड़ी की तीन अलमारियां, एक स्टील की अलमारी, दो लकड़ी के संदूक और एक लोहे का संदूक था. मंदिर प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि सिर्फ लकड़ी की एक अलमारी ही बंद मिली. 11 मई को ओडिशा में एक चुनावी रैली के दौरान, पीएम मोदी ने नकली चाबियों को लेकर पिछली बीजद सरकार पर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने सवाल किया था, ‘असली चाबियों का गायब होना एक गंभीर मामला है और नकली चाबियों की मौजूदगी और भी चिंताजनक है. क्या नकली चाबियों का इस्तेमाल भगवान के आभूषणों को हड़पने के लिए किया जाता था?’ Tags: Jagannath Temple, Odisha newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 11:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed