हरियाणाः मंत्री ने जोर से मारी ठोकर तो उखड़ गई सड़क JE SDO और XEN सस्पेंड
हरियाणाः मंत्री ने जोर से मारी ठोकर तो उखड़ गई सड़क JE SDO और XEN सस्पेंड
Hisar Road: हरियाणा के मंत्री रणबीर गंगवा ने करीब 5.4 किमी लंबे रोड की जांच तो पाया कि निर्माण की क्वालिटी बेहद खराब है और इस पर मौके पर ही सस्पेंशन के आदेश जारी किए.
हिसार. देश के सबसे भ्रष्ट विभागों में शामिल लोक निर्माण विभाग में किस तरह से भष्ट्राचार होता है, इसकी पोल एकबार फिर से खुली है. विभाग के मंत्री ने जांच में सड़क पर जोर से पैर चलाया तो सड़क उखड़ गई. इस पर मंत्री ने मौके पर जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया. मामला हरियाणा के हिसार जिले का है.
जानकारी के अनुसार, हिसार जिले के बरवाला हलके में सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया. मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर(SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए. मंत्री की कार्रवाई पर एक्सईन उनके सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए.
मंत्री ने गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले करीब 5.4 किमी लंबे रोड की जांच की. मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई. इस रोड की शिकायत मंत्री को मिली थी. इस पर मंत्री ने एक्सईएन से कहा कि जब मैंने पहली बैठक में कह दिया था कि काम की क्ववालिटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तो निम्न स्तर का काम कैसे हुए? क्या अधिकारी निर्माण होने पर सोए रहे? या यहां आकर जांच करने की जहमत नहीं उठाई?
मीटिंग में दिए थे सख्त निर्देश
मंत्री गंगवा ने ने तुरंत आदेश दिए की घटिया स्तर काम होने के जिम्मेदार जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड किया जाता है. सस्पेंड होने वाले अधिकारियों को एक्सईएन रजनीश कुमार, डिविजन वन, एसडीओ दलबीर राठी डिविजन 5, जेई सुरेश कुमार शामिल हैं. 11 दिन पहले पंचकूला में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने पूरे प्रदेश के विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी. यह बैठक विभाग के ही रेस्ट हाउस में हुई थी. मीटिंग में मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें, ताकि लोगों का आवागमन ओर अधिक दुरुस्त बनाया जा सके. इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं, ताकि नए बजट में इन्हें पूरा किया जा सके.
किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहींः मंत्री
इस दौरान रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए. इन कामों को अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने कहा था कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है. अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को कायम रखने का काम करना है.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 06:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed