डेरा सच्चा सौदा जगमालवाली के वकील साहिब का देहांत गद्दी के लिए विवाद शुरू

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा के यह मामला है. वकील साहिब का पार्थिव शरीर डेरे में पहुंचा तो उनके ड्राइवर वीरेंद्र सिंह स्टेज पर विराजमान था. वीरेंद्र सिंह वकील साहिब के खराब स्वास्थ्य के बाद डेरे की कमान संभाले हुए थे. संगत उसे स्टेज पर देखकर आग बबूला हो गई.

डेरा सच्चा सौदा जगमालवाली के वकील साहिब का देहांत गद्दी के लिए विवाद शुरू
सिरसा. हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा जगमालवाली के संत वकील साहिब का बुधवार रात को निधन हो गया. वे पिछले कई दिन से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे. लंबे समय से चल रही बीमारी की वजह से वकील साहिब ने इस दुनिया को अब अलविदा बोल दिया है. उनके निधन के बाद से आगामी 3 से 4 अगस्त तक डेरा में होने वाले वार्षिक समागन को रद्द कर दिया गया है और डेरे की स्थापना गुरबख्श सिंह मैनेजर ने की थी. इसके बाद वकील साहिब को गद्दी मिली थी. गद्दी को लेकर विवाद शुरूअब वकील साहिब के देहांत के बाद डेरे की गद्दी को लेकर विवाद शुरू हो गया. गुरुवार सुबह वकील साहिब का पार्थिव शरीर डेरे में पहुंचा तो उनके ड्राइवर वीरेंद्र सिंह स्टेज पर विराजमान था. वीरेंद्र सिंह वकील साहिब के खराब स्वास्थ्य के बाद डेरे की कमान संभाले हुए थे. संगत उसे स्टेज पर देखकर आग बबूला हो गई. जैसे ही संगत को पता चला कि डेरे की गद्दी वीरेंद्र सिंह को मिलने जा रही है तो संगत ने विरोध कर दिया. संगत ने वीरेंद्र को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. विवाद के दौरान चली गोली स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस ने वीरेंद्र को गाड़ी में बैठाया और वहां से निकाला. इसी बीच किसी ने हवाई फायर कर दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वकील साहिब के देहांत की खबर सुनकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यूपी से संगत का आगमन शुरू हो गया है. Tags: Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana news live, Sirsa NewsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 08:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed