Mission Swachhta aur Paani: नेटवर्क 18 के पहल की गृह मंत्री अमित शाह ने की तारीफ कहा- बचाना है एक-एक बूंद पानी
Mission Swachhta aur Paani: नेटवर्क 18 की खास पहल ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ की गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पानी को कैसे बचाना है, समाज में इस लेकर जागरूकता लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है. एक-एक बूंद पानी बचाने की जरूरत है.
महिला सशक्तिकरण पीएम मोदी की प्राथमिकता: मनसुख मंडाविया
टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की प्राथमिकता रही है. उन्होंने दावा किया कि सभी के लिए खुले में शौच को रोकने के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं.
वहीं सदगुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि देश के कई हिस्सों में अब पानी निश्चित रूप से एक मुद्दा है. इसके अलावा उन्होंने मिट्टी के संवर्धन, इकोसिस्टम और अन्य मुद्दों पर भी बातें की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Amit shah, Mission Swachhta Aur PaaniFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 20:43 IST