असम: आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर फायरिंग की मुठभेड़ के बाद भागे

असम में सेना के एक गश्ती दल पर उग्रवादियों ने फायरिंग की है. फायरिंग की ये घटना आज सुबह बडपथार के समीप 9 बजकर 20 मिनट पर पेगेंरी-डिगबोई रोड पर हुई.

असम: आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर फायरिंग की मुठभेड़ के बाद भागे
हाइलाइट्सभारतीय सेना की टुकड़ी उस समय इलाके में पेट्रोलिंग पर थी, जब उन पर एक राउंड फायर हुआ.फायरिंग में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद उग्रवादी भाग खड़े हुए. गुवाहाटी. असम में सेना के एक गश्ती दल पर उग्रवादियों ने फायरिंग की है. फायरिंग की ये घटना आज सुबह बडपथार के समीप 9 बजकर 20 मिनट पर पेगेंरी-डिगबोई रोड पर हुई. भारतीय सेना की टुकड़ी उस समय इलाके में पेट्रोलिंग पर थी. उसी वक्त उन पर एक राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में कोई जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद उग्रवादी आस-पास के इलाके में भाग खड़े हुए. उग्रवादियों की तलाश में सेना का अभियान जारी है. खबरों में कहा गया कि तिनसुकिया जिले के ऊपरी दिहिंग वन क्षेत्र में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलियां चलाईं और मुठभेड़ कम से कम 10 मिनट तक चली. तिनसुकिया जिले के पेंगेरी थाना अंतर्गत डिगबोई-पेंगेरी को जोड़ने वाली सड़क पर ऊपरी दिहिंग वन क्षेत्र के बीच में फायरिंग होने की सूचना मिली. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि 5 उल्फा (आई) कैडर इस इलाके में छिपे हुए हैं. नागालैंड में मुठभेड़ में असम राइफल्स के 2 जवान घायल, कुछ आतंकियों के हताहत होने की आशंका इसके बाद सेना की टुकड़ी इलाके में गश्त करने के लिए विशेष तौर पर गई थी. फायरिंग की घटना के बाद डिगबोई-पेंगेरी सड़क को बंद कर दिया गया है. क्योंकि सेना के अधिकारियों को संदेह है कि विद्रोही अभी भी वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं. पूरे वन क्षेत्र को सेना ने कवर कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assam, Militant module, Terrorist, Terrorist attackFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 15:29 IST