बेटी अग्रता बनीं दुल्हन तो कुमार विश्वास की आंखों से छलके आंसू देखें शादी का वीडियो

मशहूर कवि और कथा वाचक कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बेटी को दुल्हन के रूप में देख कुमार विश्वास इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अग्रता मंडप में पहुंचीं, कुमार विश्वास खुद को रोक नहीं पाए. वे अपनी बेटी का हाथ थामे खड़े थे, आंखों में नमी थी, लेकिन चेहरे पर खुशी झलक रही थी. शादी का वीडियो सामने आते ही फैंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, हर पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी हंसी-खुशी अपने नए घर जाए. शादी में कई बड़े चेहरे शामिल हुए, हालांकि परिवार ने इसे प्राइवेट रखा. वीडियो में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं. कुमार विश्वास ने कहा था, बेटियां खास होती हैं और ये वीडियो उसी प्यार को बयां करता है.

बेटी अग्रता बनीं दुल्हन तो कुमार विश्वास की आंखों से छलके आंसू देखें शादी का वीडियो