AAP के गले में फंदा विदेश से आया अवैध चंदा कैसे बढ़ गई केजरीवाल की मुसीबत

Arvind Kejriwal News: लोकसभा चुनाव के बीच ईडी के खुलासे से दिल्ली की सियासत एक बार फिर उबाल मारने लगी है. चुनावी माहौल में ईडी ने आम आदमी पार्टी पर विदेश से अवैध चंदा लेने का आरोप लगाया है. ईडी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने विदेश से करीब 7 करोड़ रुपए का अवेध चंदा लिया है. आम आदमी पार्टी पर ये नया आरोप लगने के बाद सियासत तेज हो गई है. बीजेपी इस मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. वहीं, आम आदमी पार्टी इसे चुनाव के दौरान बीजेपी की साजिश बता रही है.

AAP के गले में फंदा विदेश से आया अवैध चंदा कैसे बढ़ गई केजरीवाल की मुसीबत
नई दिल्ली: : लोकसभा चुनाव के बीच ईडी के खुलासे से दिल्ली की सियासत एक बार फिर उबाल मारने लगी है. दिल्ली शराब नीति कांड और स्वाति मालीवाल पिटाई कांड में बुरी तरह फंसी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. चुनावी माहौल में ईडी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर विदेश से अवैध चंदा लेने का आरोप लगाया है. ईडी का नया सनसनीखेज आरोप यह है कि आम आदमी पार्टी ने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अरब देशों से करोड़ों रुपए की अवैध विदेशी फंडिंग हासिल की. इतना ही नहीं, ईडी का आरोप है कि अवैध फंडिंग हासिल करने के लिए फंड देने वालों की पहचान छिपाई गई, उनकी राष्ट्रीयता छिपाई गई, चंदा देने वालों से जुड़े तथ्य छिपाए गए, चंदा देने वालों की डिटेल में हेरफेर की गई और धोखाधड़ी की गई. ईडी ने अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेजी ईडी ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. ईडी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें आम आदमी पार्टी और पार्टी के नेताओं के द्वारा विदेशी फंड जुटाने से जुड़े अनियमितता के कई मामलों का जिक्र किया है. ईडी ने अपनी रिपोर्ट में यह आरोप भी लगाया है कि विदेश से पार्टी फंडिंग के लिये जो पैसे लिये गये थे, उसकी एंट्री में हेराफेरी की गई. कैश में पैसा लिया गया, जबकि बताया गया कि ऑनलाइन या चेक से पैसा लिया गया है. इसे सही दिखाने के लिये एक ही पासपोर्ट नंबर, ई-मेल और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ. ED की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी को चंदा देने के लिए विदेश से 155 लोगों ने 55 पासपोर्ट नंबरों का इस्तेमाल किया. विदेश से 71 लोगों ने 21 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया और विदेश से 75 लोगों ने 15 क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया. भाजपा को मिला हमला करने का मौका? ईडी की रिपोर्ट के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेर लिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी पर जो़रदार हमला बोला. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह पहली बार नहीं छिपाया है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब के चुनाव में भी आतंकवादी संगठनों से पैसा लिया था. वहीं भाजपा की शाजिया इल्मी ने कहा कि आम आमदी पार्टी के अवैध फंड का भंडोफोड़ हुआ है. साफ जाहिर है कि इनके तार कितने दूर तक जुड़े हुए हैं. साथ ही भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने सवाल उठाया कि आखिर विदेश में बैठे वो लोग कौन हैं, जो आम आदमी पार्टी को पैसे दे रहे हैं, ये पैसे क्यों दिए गए? आम आदमी पार्टी का क्या स्टैंड? हालांकि, इसके बचाव में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि एक-एक रुपए का चंदा पारदर्शिता के साथ लिया गया है और उसका हिसाब दिया गया है. शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण में फेल होने के बाद अब भाजपा यह मामला लेकर आई है. वहीं, आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा आज क्यों यह सवाल उठा रही है. बीजेपी जपब भी हरती है तो इसी तरह के षडयंत्र रचती है. AAP पर ED के क्या-क्या आरोप? – विदेश से 7.08 करोड़ रुपये का अवैध चंदा लिया. – 2014 से 2022 के बीच अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यू ज़ीलैंड और अरब देशों से ये अवैध चंदा लिया गया. – चंदा लेने में कई कानूनों का उल्लंघन किया गया. – चंदा देने वालों की पहचान छिपाई गई. – कई लोगों ने एक ही पासपोर्ट नम्बर के जरिए चंदा दिया – कई बार एक ही ई-मेल ID और मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल हुआ. – अलग-अलग लोगों ने एक ही क्रेडिट कार्ड से चंदा दिया. -ED ने आम आदमी पार्टी के इस दावे को भी गलत ठहराया कि उसने सिर्फ ऑनलाइन या चेक से चंदा लिया. Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Enforcement directorateFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 15:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed