बारिश के रौद्र रूप से कांप उठा धौलपुर 40 कॉलोनियां पानी से घिरी प्रशासन पस्त

Dholpur News: धौलपुर में बुधवार तड़के से गुरुवार सुबह तक करीब 30 घंटे हुई बारिश से वहां बाढ़ के हालात हो गए हैं. धौलपुर शहर की करीब 40 कॉलोनियां पानी से घिर गई हैं. लोग घरों में कैद हो गए हैं. खेत खलिहान पानी में डूब गए हैं. जानें धौलपुर में कैसे हैं हालात.

बारिश के रौद्र रूप से कांप उठा धौलपुर 40 कॉलोनियां पानी से घिरी प्रशासन पस्त
हरवीर शर्मा. धौलपुर. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में हो रही भारी बारिश ने लोगों को इस कदर खौफ में ला दिया है कि अब वे काले बादलों से भी डरने लग गए हैं. धौलपुर में बुधवार तड़के से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार को दोपहर तक जारी रहा. करीब 30 घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश से धौलपुर शहर मानों पानी में डूब गया. शहर की 40 से अधिक कॉलोनियां पानी से घिरी हुई है. लोग चौतरफ पानी से घिरे होने के कारण घरों में ही कैद होकर रह गए हैं. बारिश के कारण शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है. हालात ये हैं कि आंगई स्थित पार्वती बांध के 16 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. कई गांव टापू बन गए हैं. जगह-जगह लोग पानी में फंसे हुए हैं. उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. शहर की सड़कों पर कई फीट तक पानी भरा हुआ है. बाजार बंद हैं. चारों तरफ इंसान नहीं बल्कि पानी ही पानी नजर आ रहा है. चार पहिया वाहनों के पहिए थम चुके हैं. दुपहिया वाहन तो चलाए नहीं बल्कि घसीटे जा रहे हैं. कामधंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है धौलपुर शहर के निचले इलाके के घरों और बस्तियों में पानी घुस चुका है. शहर का जगन चौराहा, हरदेव नगर, कोर्ट परिसर, संतर रोड और तलैया सहित कई इलाके पूरी तरह से पानी की जद में है. थड़ी ठेले और फुटपाथ पर बैठकर दो पैसे कमाने वाले लोग तो कई दिनों से कोई कामधंधा नहीं कर पाए हैं. मुख्य बाजारों में भी दरिया बह रहे हैं. अब बस लोग एक ही मिन्नत कर रहे हैं कि जैसे-तैसे करके ये आसमानी आफत थम जाए. अजमेर की तरह यहां भी प्रशासन बेबस हो चुका है जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाकों में खेत खलिहान पानी में डूबे हैं. जलाशय, नदी, तालाब पोखर उफन रहे हैं. भारी बारिश के कारण किसान बुरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. तीन दिन पहले ही चार लड़कियां पार्वती नदी में बह गई थी. उसके बाद भी जगह-जगह से इस तरह के हादसे की खबरें सामने आ रही है. अजमेर की तरह यहां भी प्रशासन बेबस हो चुका है. सरकारी तंत्र के संसाधन बारिश के आगे बौने पड़ गए हैं. शहर या गांव लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन हालात के आगे उसने भी घुटने टेक दिए हैं. लिहाजा सब कुछ भगवान भरोसे है. Tags: Dholpur news, Rajasthan news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed