चाची ने बेच दिया 3 साल का भतीजा बेटे की चाह रखने वाली महिला ने ₹130 लाख में खरीदा

झारखंड से गायब तीन साल के एक बालक को पुलिस ने बिहार के मखदुमपुर इलाके से बरामद कर लिया. बालक के मिलने के बाद पुलिस के खुलासे में पता चला कि बच्चे को चुराकर बेचने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी चाची ही थी. पुलिस ने बच्चे की चाची और बच्चा खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

चाची ने बेच दिया 3 साल का भतीजा बेटे की चाह रखने वाली महिला ने ₹130 लाख में खरीदा
जहानाबाद. झारखंड के हजारीबाग से लापता 3 साल के एक बालक को पुलिस ने बिहार से बरामद किया है. बिहार की एक महिला ने यह बच्चा 1 लाख 30 हजार रुपए में खरीदा था. आरोप है कि चाची ने बच्चे को बेच दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड से 19 जून से गुम हुए बच्चे को जहनाबाद के मखदुमपुर इलाके में एक महिला के पास से रेस्क्यू कर लिया गया है. बच्चा बेचने वाली चाची और खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, बच्चे को मुफ्फसिल पुलिस की निगरानी में घर भेज दिया गया है. जिस महिला ने बच्चे को खरीदा था, वह बेटे की चाह में कुछ भी करने को तैयार थी. इसलिए उन्‍होंने चोरी किया हुआ बच्चा खरीदने से भी गुरेज नहीं किया. पुलिस के मुताबिक, जिस महिला ने बच्चा खरीदा था, उनकी तीन बेटियां हैं. वह बहुत दिनों से बेटे की इच्छा रख रही थीं. इसी बीच उनका संपर्क झारखंड के हजारीबाग में बच्चे की चाची से हुआ. बताया जाता है कि महिला का उसके एक परिचित के जरिए बच्चे की चाची से संपर्क हुआ था. वहां उसने एक महिला से बातचीत कर बच्चे की चाची से एक लाख 30 हजार रुपए में बच्चे को खरीदने का सौदा कर लिया. पुलिस ने संदेह के आधार पर सबसे पहले बच्चे की चाची को गिरफ्तार किया, क्योंकि परिजनों ने बताया था कि आखिरी बार बच्चे को चाची के घर ही देखा गया था. पूछताछ में बच्चे की चाची ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस बालक के पिता के साथ मखदुमपुर पहुंची और बालक को बरामद किया गया. वहीं बालक की चाची को मेरू गांव से गिरफ्तार किया गया, उसके पास से 1 लाख 10 हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए . पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 14:23 IST