अल्मोड़ा म्यूजियम में 150 साल पुरानी लोहे की नाव आकर्षण का केंद्र अंग्रेज करते थे इसका उपयोग!

वर्ष 2016 में अल्मोड़ा के पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय में लोहे की नाव लाई गयी थी. संग्रहालय के गैलरी इंचार्ज जन्मेजय तिवारी ने बताया कि इस नाव को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर खमरिया गांव से यहां लाया गया था. यह नाव लगभग 150 साल पुरानी ब्रिटिश काल की है. इस नाव का वजन करीब 40 क्विंटल है

अल्मोड़ा म्यूजियम में 150 साल पुरानी लोहे की नाव आकर्षण का केंद्र अंग्रेज करते थे इसका उपयोग!
रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित म्यूजियम में एक खास नाव रखी हुई है. यहां आने वाले पर्यटक इस नाव को जरूर देखते हैं. वर्ष 2016 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय में यह नाव लाया गया था. संग्रहालय के गैलरी इंचार्ज जन्मेजय तिवारी ने बताया कि इस नाव को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर खमरिया गांव से यहां लाया गया था. यह नाव लगभग 150 साल पुरानी ब्रिटिश काल की है. जन्मेजय तिवारी ने बताया कि नैनीताल और भीमताल में लकड़ी की नाव होती है, पर अल्मोड़ा में रखी यह नाव लोहे से बनी हुई है. पर्यटकों के लिए यह नाव आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. बताया जाता है कि पहले इस नाव पर सागर लिखा हुआ था, पर वक्त के साथ जंग लगने की वजह से अब वो नहीं दिखता है. नाव को संरक्षित करने के लिए संग्रहालय ने इसके ऊपर टिन शेड लगाया है. आने वाले समय में जंग से बचाने के लिए नाव को कवर किया जाएगा. लगभग 150 साल पुरानी इस नाव का वजन करीब 40 क्विंटल है. अल्मोड़ा घूमने आए पर्यटक लावण्य पंत ने बताया कि वो दिल्ली से यहां आए हैं. उन्होंने पंडित गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय में कई गैलरी देखी, पर जब इस नाव को देखा तो हैरान हो गए. उन्होंने लोहे की नाव पहली बार देखी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने लकड़ी वाली नाव तो अक्सर देखी है और उसमें बैठे भी हैं, पर लोहे वाली नाव को देखकर काफी अच्छा लगा. उन्हें आश्चर्य है कि अतीत में किस तरह इस नाव का इस्तेमाल किया जाता होगा. बता दें कि अल्मोड़ा में पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय की स्थापना वर्ष 1979 में हुई थी. इस संग्रहालय में पांच गैलरी हैं. पहली गैलरी में कुमाऊं मंडल की सामग्री रखी हैं, जिसमें ऐंपण सजी वस्तुएं, हुड़का, रणसिंह, तूरी, नागफीणी और पुराने बर्तन हैं. संग्रहालय में आपको भगवान विष्णु और अन्य देवियों की प्राचीन मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी. राजकीय संग्रहालय में भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत के नाम से भी एक गैलरी है. इसमें उनके जीवनकाल के बारे में बताया गया है. उनके द्वारा लिखे कई पत्र यहां रखे हुए हैं. गैलरी में रखे प्राचीन सिक्के, ताम्रपत्र और पांडुलिपि आकर्षण का केंद्र हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Almora News, Boat, Museum Storage, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 16:45 IST