एक ही नाव में सवार भारत ने दी बड़ी सौगत फिजी ने बताया सच्चा दोस्त
India Fiji Defence Deal: भारत के लिए फिजी समुद्री सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. चीन की बढ़ती रणनीतिक सक्रियता के बीच भारत लंबे समय से फिजी के साथ अपने रक्षा संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में काम कर रहा है.
