Rajasthan: ड्यूटी की दौरान हार्ट अटैक से कांस्टेबल की मौत फूट-फूटकर रोए डीएसपी
Rajasthan: ड्यूटी की दौरान हार्ट अटैक से कांस्टेबल की मौत फूट-फूटकर रोए डीएसपी
Dungarpur News: पुलिसकर्मियों को भले ही कितना ही सख्त माना जाता हो, लेकिन कई बार अचानक हुए हादसे उन्हें भी तोड़कर रख देते हैं. डूंगरपुर में अपनी टीम के सिपाही की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत से डीएसपी नरपत सिंह फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने उसके बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया.
हाइलाइट्सकांस्टेबल की मौत से परिवार के साथ ही पुलिस महकमे में भी गम का माहौलकांस्टेबल पुलिस उपाधीक्षक के साथ किसी मामले की जांच के लिये साथ गया था
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले (Dungarpur District) की रतनपुर चौकी पर जांच दल के साथ आए एक कांस्टेबल (Constable) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के खिलाफ इन दिनों जब्तशुदा शराब नष्ट नहीं कर शराब तस्करों (Liquor smuggler) को बेच देने और शराब तस्करी करते ट्रक चालक (Truck Driver) को बदनीयती से भगाने के मामले की जांच चल रही है. इन दोनों मामलों में एएसपी अनिल मीणा, थानाधिकारी रणजीत सिंह, आबकारी अधिकारी हरीश रोलन और जिला कोषाधिकारी सहित 5 अधिकारी और पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं. वहीं 2 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर भी किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल तस्कर को भगाने के मामले में जांच के लिए डीएसपी के साथ बुधवार को रतनपुर पहुंचा था. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर चौकी पुलिस ने 29 अगस्त को शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा था. मामले में एसपी ने शराब तस्करी कर रहे ट्रक चालक को भगाने के आरोप में दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया था. मामले की जांच सागवाड़ा डीएसपी नरपत सिंह को दी गई थी. जांच के लिए उनके साथ कांस्टेबल किरीट भट्ट (30) भी था.
राजस्थान में 24 घंटे और सक्रिय रहेगा मानसून, उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की आसार
डीएसपी कार से बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर गए
रतनपुर चौकी में पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज करने के बाद डीएसपी जाने की तैयारी कर रहे थे. उसी समय अचानक कांस्टेबल किरीट भट्ट की तबीयत बिगड़ गई. किरीट के हाथ-पैर मुड़ने लग गए और वह जमीन पर गिरने जैसा हो गया. पास में ही खड़े हेड कांस्टेबल सुशील कुमार और कांस्टेबल वसीम खान ने उसे पकड़ा. डीएसपी नरपत सिंह उसे अपनी कार से बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर गए. हालत नाजुक होने पर वहां से रेफर कर दिया गया.
डीएसपी नरपत सिंह फूट फूटकर रोने लगे
डूंगरपुर हॉस्पिटल में फिजिशियन डॉ. आजेश डामोर ने कांस्टेबल को बचाने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. कांस्टेबल को मृत घोषित करते ही डीएसपी नरपत सिंह भी फूट फूटकर रोने लगे. डीएसपी बोले किरीट मेरा सबसे लाडला सिपाही था. किरीट के परिवार में उसकी पत्नी और 6 महीने का एक बच्चा है. सूचना पर एसपी राशि डोगरा भी अस्पताल पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद पुलिस महकमे में गम का माहौल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dungarpur news, Dungarpur Police, Heart attack, Liquor Mafia, Rajasthan News Update, SmugglingFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 14:18 IST