इसरो में नौकरी कैसे मिलेगी काम आएंगे ये 8 कोर्स फिर पास करना होगा 1 टेस्ट

ISRO Jobs After 12th: इसरो में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल माना जाता है. इसरो में नौकरी के लिए कठिन एंट्रेंस एग्जाम पास करना भी जरूरी है. कैंडिडेट्स चाहें तो 12वीं के बाद से भी इसरो में नौकरी की तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए अच्छे संस्थान से इंजीनियरिंग की सही डिग्री लेना जरूरी है.

इसरो में नौकरी कैसे मिलेगी काम आएंगे ये 8 कोर्स फिर पास करना होगा 1 टेस्ट
नई दिल्ली (ISRO Jobs After 12th). इसरो का फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन है (ISRO Full Form). यहां सरकारी नौकरी मिल पाना आसान नहीं है. इसरो में नौकरी के लिए 12वीं पास करते ही तैयारी शुरू कर देना जरूरी है. इसरो में नौकरी के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, फिजिक्स में मास्टर्स, एस्ट्रोनॉमी में मास्टर्स या पीएचडी जैसी डिग्री होना जरूरी है. इसरो में नौकरी के लिए इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड टेस्ट पास करना अनिवार्य है. इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर इसरो में नौकरी से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. अगर कोई आपसे कहता है कि वो आपकी नौकरी इसरो में लगवा सकता है तो उसे बिल्कुल भी न मानें. इसरो में नौकरी के लिए आपके पास न सिर्फ खास डिग्री होना जरूरी है, बल्कि एंट्रेंस टेस्ट में भी सफल होना ही पड़ेगा (ISRO Recruitment). जानिए 12वीं पास करने के बाद इसरो में नौकरी कैसे मिल सकती है. ISRO Jobs After 12th: इसरो में नौकरी के लिए योग्यता इसरो में नौकरी हासिल करने के कई तरीके हैं. आप चाहें तो किसी अच्छे संस्थान से स्पेस इंजीनियरिंग के किसी कोर्स की डिग्री हासिल कर लें. फिर इसरो प्लेसमेंट के टाइम पर आपको सेलेक्ट कर सकती है. इसरो में नौकरी के लिए मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 11वीं, 12वीं पास करना जरूरी है (ISRO Jobs Eligibility Criteria). किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना या स्टेट और सेंटर के बोर्ड बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट पास करके भी इसरो में नौकरी की तैयारी कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- 2 साल का एमबीए, 10 लाख का पैकेज, जानिए मैनेजमेंट कोर्स के 15 फायदे IIST Placements: इसरो में नौकरी के लिए यहां से करें पढ़ाई जेईई पास करके आईआईएससी, आईआईटी या एनआईआईटी जैसे इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन हासिल कर सकते हैं. फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे विषयों से बीटेक करें. इसरो तिरुवनंतपुरम के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी से योग्य कैंडिडेट्स का चयन करता है. इसरो में नौकरी के लिए सीजीपीए अच्छा होना जरूरी है. इसरो प्लेसमेंट ड्राइव में बेहतरीन एकेडमिक रिकॉर्ड वाले कैंडिडेट्स का चयन किया जाता है. यह भी पढ़ें- महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया भाषण, मुस्कुराईं टीना डाबी, खूब बजाईं तालियां ISRO Recruitment: इसरो एंट्रेंस टेस्ट से पक्की होगी नौकरी  इसरो हर साल एक रिक्रूटमेंट टेस्ट करवाता है. यह इसरो में नौकरी के लिए एंट्रेंस टेस्ट है. इसरो में नौकरी करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन के साथ ही इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें. बैचलर्स की डिग्री हासिल करने के बाद यह परीक्षा दी जा सकती है. इसके लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है. इसके लिए बैचलर्स में एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए. इसरो में नौकरी की सभी डिटेल्स isro.gov.in पर चेक कर सकते हैं. ISRO Courses: इसरो में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें? इसरो में नौकरी के लिए आप नीचे लिखे कोर्सेस में से कोई भी कर सकते हैं- 1- बीटेक इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering) 2- बीटेक इन एवियॉनिक्स इंजीनियरिंग 3- फिजिक्स में बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री 4- पीएचडी इन फिजिक्स 5- एमटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनेकिल/ कंप्यूटर साइंस 6- पीएचडी इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग 7- मास्टर्स इन एस्ट्रोनॉमी 8- पीएचडी इन एस्ट्रोनॉमी यह भी पढ़ें- मजदूर की बेटी बनी वॉर्डन, नौकरी के साथ पास की UPSC परीक्षा, अब है अफसर Tags: Career Tips, Government jobs, Job and career, Jobs newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 14:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed