पिता बीमार हुए तो जवान बेटी फंसी 2 सगे भाइयों के जाल में सबकुछ हो तबाह
पिता बीमार हुए तो जवान बेटी फंसी 2 सगे भाइयों के जाल में सबकुछ हो तबाह
Jhunjhunu News : झुंझुनूं में दो सगे भाइयों ने मिलकर मजबूर लड़की का बेजा फायदा उठाया. दोनों भाइयों ने उसे शादी का झांसा देकर उससे बार-बार रेप किया. आरोपियों ने उसके पिता के बीमारी का फायदा उठाया. पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. जानें क्या है पूरा मामला.
झुंझुनूं. झुंझुनूं के बीडीके सरकारी अस्पताल में करीब छह महीने पहले युवती से हुए रेप के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों भाइयों ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर बारी-बारी से रेप किया था. आरोपियों ने युवती के पिता के बीमार होने का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पहले उसे बेहोश करके रेप किया गया था. बाद में ब्लैकमेल कर उससे रेप किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया है.
झुंझुनूं शहर डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दुष्कर्म के इस मामले में जीत की ढाणी निवासी सुमित और संजीव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों भाइयों के खिलाफ पीड़िता ने करीब छह माह पहले जुलाई में रेप का केस दर्ज करवाया था. पीड़िता ने बताया था कि उसके पिता बीमार हो गए थे. उन्हें दिखाने के लिए वह राजकीय बीडीके अस्पताल गई थी. वहां डॉक्टर ने उसके पिता को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया. पिता की देखरेख के लिए वह उनके साथ थी.
चाय पिलाकर किया बेहोश
10 फरवरी की रात करीब साढ़े बारह बजे वार्ड में ड्यूटी पर कार्यरत इंटर्नशिप कंपाउंडर संजीव कुमार चाय लेकर आया और उसके पिता की देखभाल की बात कही. चाय पीने के बाद पीड़िता का जी घबराने लगा. पीड़िता के मुताबिक संजीव के कहने पर वह उसके कॉटेज में जाकर सो गई. रात को दो बजे के आसपास आंख खुली तो इंटर्नशिप कंपाउंडर उसके साथ गलत हरकत कर रहा था. उसने जब इसका विरोध किया तो संजीव ने मुंह दबा दिया और फिर रेप किया.
धमकी देकर बार बार रेप करता रहा
पीड़िता ने बताया कि इससे पहले कंपाउंडर ने उसकी बेहोशी की हालत का फायदा उठाकर अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच ली थी. बाद में आरोपी ने डरा धमकाकर उसके मोबाइल नंबर ले लिए. फिर वह रोज मैसेज करने लगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार बार रेप करता रहा. घर वालों को बताने पर उसने शादी का झांसा दिया. फिर अलग अलग जगह ले जाकर रेप करने लगा. आरोपी 13 मार्च 2024 को आर्य समाज में शादी करने की बात कहकर अपने पिता के साथ जयपुर ले गया.
सुमित ने युवती को कैफे में ले जाकर किया रेप
बाद में कागज पूरे नहीं बन पाने का बहाना बनाकर वापस झुंझुनूं ले आया. 14 मार्च को फोन कर शादी से इनकार दिया और अपने छोटे भाई सुमित से शादी करवाने का झांसा दिया. फिर सुमित ने युवती को कैफे में ले जाकर रेप किया. बाद में उसने भी शादी से मना कर दिया. युवती अश्लील वीडियो और फोटो के कारण डरी हुई थी. इसके चलते वह रिपोर्ट नहीं दर्ज करवा पाई. आरोपी संजीव कुमार नर्सिंग स्टूडेंट है. उसको 6 महीने के लिए BDK अस्पताल इंटर्नशिप के लिए लगाया गया था. घटना के दिन ICU वार्ड में उसकी ड्यूटी थी. नर्सिंग स्टाफ के साथ उसको ड्यूटी पर लगाया था. पुलिस गिरफ्तार दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है.
Tags: Crime News, Rape CaseFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 12:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed