पार्टी से क्यों खफा हैं JMM MLA लोबिन हेंब्रम क्यों कहा कि सरकार बहरी हो चुकी है जानें सबकुछ

JMM Internal Politics: जेएमएम के वरिष्ठ नेता लोबिन हेंब्रम ने कहा कि राज्य सरकार जिन मुद्दों को उठाकर सत्ता में आई थी. आज उन मुद्दों की अनदेखी की जा रही है. अब तक स्थानीय नीति और नियोजन नीति नहीं बनी है. राज्य के युवाओं को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों से भी हाथ धोना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी वे जनहित के मुद्दे उठाते हैं तो उन्हें पार्टी विरोधी समझा जाता है.

पार्टी से क्यों खफा हैं JMM MLA लोबिन हेंब्रम क्यों कहा कि सरकार बहरी हो चुकी है जानें सबकुछ
हाइलाइट्सलोबिन हेंब्रम ने कहा कि मॉनसून सत्र में सदन के अंदर और बाहर वे ये तमाम मुद्दे उठाएंगे. लोबिन ने कहा कि सरकार बहरी हो चुकी है. ऐसे में जन आंदोलन भी करना पड़ा, तो करेंगे. कांग्रेस के साथ बनती दूरी पर कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मिलकर बात करनी चाहिए. रांची. जेएमएम के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम एक बार फिर अपनी ही सरकार पर गरजते नजर आए. न्यूज 18 से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में लोबिन ने कई मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी की. झारखंड में सीएनटी एसपीटी एक्ट पर उन्होंने कहा कि इसका सही तरह से पालन नहीं किया जा रहा. खुलेआम जमीनों की लूट हो रही है. बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने को उन्होंने सही ठहराया लेकिन कांग्रेस के साथ बनती दूरी को लेकर कहा कि कांग्रेस के साथ आगे कैसे बढ़ना है या टकराहट कहां आ रही है – इसपर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मिल बैठकर बात करनी चाहिए. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अब तक स्थानीय नीति और नियोजन नीति नहीं बन पाने की वजह से राज्य के युवाओं को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों से भी हाथ धोना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी वे जनहित से जुड़े मुद्दे उठाते हैं तो उन्हें पार्टी विरोधी समझा जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार में उनकी बातें नहीं सुनी जा रहीं. उन्होंने कहा कि छोटानागपुर में सीएनटी और संथाल परगना में एसपीटी एक्ट लागू है. बावजूद इसके जमीनों की गलत तरीके से लूट और बिक्री हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिन मुद्दों को उठाकर सत्ता में आई थी. आज उन मुद्दों की अनदेखी की जा रही है. सरकार पर मुद्दों की अनदेखी का आरोप लोबिन ने कहा कि अभी तक सरकार ने स्थानीय नीति बनाने का काम नहीं किया है. जिस वजह से नियोजन नीति भी नहीं बन पाई है. आदिवासियों और मूलवासियों को उजाड़ा जा रहा है. उनको देखने वाला कोई शासन और प्रशासन नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की अपनी स्थानीय नीति है. लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं है. जिस वजह से यहां के स्थानीय युवाओं की नौकरी नहीं मिलकर बाहरी लोगों को मिल रही है. उन्होंने कहा कि खतियान आधारित नियोजन नींति, स्थानीय नीति, सीएनटी एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने और पेसा एक्ट का नियमावली बनाना चुनावी एजेंडा था. बावजूद इसके अब इन मुद्दों की अनदेखी की जा रही है. मिल बैठकर बात करें वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर झारखंड की राजनीति एक बार फिर नई करवट लेती नजर आ रही है. द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के मुद्दे पर जेएमएम और कांग्रेस के संबंधों में खलबली मचाकर रख दी है. इस मुद्दे पर जेएमएम के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम ने साफ कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे में ही द्रौपदी मुर्मू के समर्थन को लेकर पार्टी की मुहर लग चुकी थी. अब कांग्रेस के साथ आगे कैसे बढ़ना है या संबंधों में कहां टकराहट आ रही है – इसपर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मिल बैठकर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति पद पर बैठना संपूर्ण आदिवासी समाज के लिए गर्व का विषय है. जन आंदोलन भी मंजूर लोबिन हेंब्रम ने कहा कि आगामी मॉनसून सत्र में वह सदन के अंदर और बाहर इन तमाम मुद्दों को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार बहरी हो चुकी है. ऐसे में उन्हें जन आंदोलन भी करना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jharkhand Congress, Jharkhand Government, JMMFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 19:35 IST