छत पर चलिए फर्श से लटके सोफे देखिए! हैदराबाद का अपसाइड डाउन हाउस बना नया टूरिस्ट क्रेज ज़रा देखें एक बार
छत पर चलिए फर्श से लटके सोफे देखिए! हैदराबाद का अपसाइड डाउन हाउस बना नया टूरिस्ट क्रेज ज़रा देखें एक बार
Hyderabad News Hindi : अगर आप सोचते हैं कि घर हमेशा जमीन पर ही बनते हैं, तो हैदराबाद का यह अनोखा घर आपकी सोच पलट देगा. नवाबों के शहर में एक इंजीनियर ने कल्पना को हकीकत में बदलते हुए ऐसा अपसाइड डाउन हाउस तैयार किया है, जहां फर्श ऊपर और छत नीचे नजर आती है. किचन, बेडरूम, सोफा, पंखा—सब कुछ उल्टा. यह घर न सिर्फ ऑप्टिकल इल्यूजन से हैरान करता है, बल्कि सोशल मीडिया रील्स और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए नया हॉटस्पॉट बन चुका है.