UPPSC PCS Result 2021: झांसी पुलिस का सिपाही बना साहब हासिल की 21वीं रैंक पढ़ें Success Story
UPPSC PCS Result 2021: झांसी पुलिस का सिपाही बना साहब हासिल की 21वीं रैंक पढ़ें Success Story
UPPSC PCS Result 2021 : झांसी पुलिस में तैनात सिपाही अनिल चौधरी ने यूपीपीएससी परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में 21वीं रैंक हासिल की है. इसके साथ वह सिपाही से साहब बन गए हैं. अनिल चौधरी का चयन बतौर तहसीलदार हुआ है.
रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
UPPSC PCS Result 2021: यूपी की झांसी पुलिस में तैनात एक सिपाही अब साहब बन गया है. दरअसल सिपाही अनिल चौधरी को यूपीपीएससी (UPPSC) में कामयाबी मिली है. उन्होंने 21 वीं रैंक हासिल की है. उनका चयन तहसीलदार के पद पर हुआ है. मूलतः फिरोजाबाद के रहने वाले अनिल 2016 से उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही नौकरी कर रहे हैं. इसके साथ उन्होंने साबित किया है कि सच्ची लगन और मेहनत के बल पर ऊंचे मुकाम को हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है. सिपाही के पद पर रहते हुए ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाते हुए अनिल चौधरी ने जो सफलता हासिल की है, वह अन्य लोगों के लिए भी बड़ा उदाहरण है.
up24x7news.com Local से खास बातचीत में अनिल चौधरी ने बताया कि जब से रिजल्ट आया है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. जिस समय रिजल्ट आया वह अपनी नाइट ड्यूटी कर रहे थे. रिजल्ट आने के बाद से वह सो नहीं पाए हैं. उन्हें लगातार बधाई देने वालों के फोन आ रहे हैं. यह उनकी व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे विभाग की कामयाबी है. सभी ने उनका बहुत साथ दिया है.
अनिल चौधरी ने 2018 में शुरू की तैयारी
अनिल चौधरी ने बताया कि वह 2016 से सिपाही के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. अधिकतर उनकी ड्यूटी अधिकारियों के साथ ही लगती थी. यहीं से उन्हें प्रोत्साहन मिला. उन्होंने साल 2018 से तैयारी करनी शुरू की. शुरुआत में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन वह इससे निराश नहीं हुए. वह लगातार प्रयास करते रहे. पूरी रात ड्यूटी करने के बाद वह सुबह घर लौटकर पढ़ाई करते थे. उन्होंने तैयारी करने के लिए एक साल का अवैतनिक अवकाश भी लिया था. अनिल चौधरी के मुताबिक, उन्होंने यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है.
ग्रामीण क्षेत्र के लिए करना चाहते हैं काम
भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह आईएएस परीक्षा की तैयारी भी जारी रखेंगे. उनका आईएएस अधिकारी बनने का सपना अभी बरकरार है. अनिल चौधरी ने कहा कि वह ग्रामीण परिवेश से आते हैं और उनके पिता किसान हैं. बतौर प्रशासनिक अधिकारी वह ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jhansi news, Success Story, UP police, UPPSCFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 17:53 IST