राजस्थान में फर्जी थानेदारों के बाद अब निपटने लगे धांधलीबाज पीटीआई

Jaipur News : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फर्जी दस्तावेज पेश कर पीटीआई की सरकारी नौकरी हथियाने वाले 54 चयनित अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है. इससे पहले 248 को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. 100 और अभ्यर्थियों के खिलाफ जांच जारी है.

राजस्थान में फर्जी थानेदारों के बाद अब निपटने लगे धांधलीबाज पीटीआई
जयपुर. राजस्थान में फर्जीवाड़ा कर थानेदार बने युवाओं के बाद अब पीटीआई (PTI) भर्ती परीक्षा में गोलमाल कर सरकारी नौकरी हथियाने वालों पर भी फंदा कसता जा रहा है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने धांधली कर पीटीआई की नौकरी हथियाने वाले अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बोर्ड ने ऐसे 54 चयनित अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है. बोर्ड इससे पहले भी 248 अभ्यर्थियों को अपात्र कर घोषित कर चुका है. आने वाले दिनों में इस एक्शन में और भी तेजी आ सकती है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस फैसले की जानकारी दी. आलोक राज ने लिखा कि PTI भर्ती में 321 मिसमैच केसेज की जांच के बाद बोर्ड ने 54 कैंडिडेट्स को अपात्र घोषित करने का निर्णय लिया है. 244 अन्य अभ्यर्थियों पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को लिस्ट भेजी है. चेयरमैन आलोक राज ने बताया कि राजस्थान में शारीरिक शिक्षक (PTI) की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े पर लगातार एक्शन जारी है. 100 और अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच जारी है RSSB के अध्यक्ष आलोक राज ने आगे लिखा कि इसके इलावा 244 केसेज जिनकी अभिशंसा बोर्ड पहले ही कर चुका है. शायद इनमें से ज्यादातर ज्वाइन कर चुके होंगे. उनको सब को भी अपात्र योग्य घोषित किया जा चुका है. आलोक राज ने आगे बताया कि इसके अलावा लगभग 100 और भी केसेज हैं जिनकी जांच की जा रही है. उम्मीद है इस प्रकरण से युवा सीख लेंगे और गलत तरीकों से नौकरी पाने से बाज आएंगे. पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती निकाली गई थी उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2022 में पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती में 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र अथवा डिप्लोमा की मांग गई थी. मामले में फर्जीवाडे़ की शिकायत पर जांच की गई तो परत-दर-परत खुलती गई और कई चयनित पीटीआई इसकी जद में आ गए. 321अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मिलान नहीं हुआ था जांच में इस भर्ती परीक्षा में 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिसमैच हुए थे. बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था. उसमें अक्टूबर में सभी संबंधित अभ्यर्थियों से जवाब मांगा गया था. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अब कार्रवाई हो रही है. पीटीआई की भर्ती में कई जगहों से बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई थी. कई ऐसे लोगों ने भी नौकरी हासिल कर ली थी जिन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई की है. Tags: Big news, Job and career, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed