2025 में SSC CGL दिल्ली पुलिस MTS भर्ती परीक्षाएं कब होंगी आ गया कैलेंडर

SSC Exam Calendar 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है. इसे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसमें एसएससी सीजीएल, एमटीएस, दिल्ली पुलिस भर्ती समेत कई बड़ी परीक्षाओं की नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट बताई गई है. आप एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 चेक करके अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

2025 में SSC CGL दिल्ली पुलिस MTS भर्ती परीक्षाएं कब होंगी आ गया कैलेंडर
नई दिल्ली (SSC Exam Calendar 2025). सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है. अगले साल एसएससी की कौन सी परीक्षा किस दिन होगी और उसका भर्ती नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा, जैसी सभी डिटेल्स इसी कैलेंडर में चेक कर सकते हैं. इससे भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी करना आसान हो जाएगा. एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, एसएससी एमटीए, जूनियर इंजीनियर समेत 20 बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन और परीक्षा डेट से संबंधित संभावित जानकारी दी गई है. हालांकि कभी-कभी किन्हीं कारणों से इन डेट्स में बदलाव हो जाता है. एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in से  SSC Exam Calendar 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. SSC Recruitment: 2025 में एसएससी सीजीएल परीक्षा कब होगी? हाल ही में एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. इसकी टियर 2 परीक्षा डेट भी जारी हो चुकी है. अब एसएससी ने 2025 में होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा का कैलेंडर रिलीज कर दिया है. एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए 22 अप्रैल 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए 21 मई, 2025 तक आवेदन करने की अनुमति मिलेगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 में होगी. SSC Exam Calendar 2025 PDF: सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा कब होगी? कर्मचारी चयन आयोग के तहत होने वाली 20 भर्ती परीक्षाओं के नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट से संबंधित डिटेल्स आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं. एसएससी भर्ती परीक्षा 2025नोटिफिकेशन डेटआवेदन करने की आखिरी डेटएसएससी परीक्षा तिथि 2025जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामकिनेशन (DoPT) 202428 फरवरी 202520 मार्च 2025अप्रैल-मई 2025एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2024 (DoPT)06 मार्च 202526 मार्च 2025अप्रैल-मई 2025एएसओ ग्रेड लिमिटेड (ASO) डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामकिनेशन 2022-202420 मार्च 202509 अप्रैल 2025अप्रैल-मई 2025एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज-XIII, 202516 अप्रैल 202515 मई 2025जून-जुलाई 2025एसएससी सीजीएल CGL 202522 अप्रैल 202521 मई 2025जुलाई-अगस्त 2025एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर/CAPF, SSC (CAPF) SI 202516 मई 202514 जून 2025जुलाई-अगस्त 2025एसएससी सीएचएसएल 2025 (SSC CHSL)27 मई 202525 जून 2025जुलाई-अगस्त 2025एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती SSC MTS2025,26 जून 202525 जुलाई 2025सितंबर-अक्टूबर 2025एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती 202529 जुलाई 202521 अगस्त 2025अक्टूबर-नवंबर 2025एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) जेई भर्ती 202505 अगस्त 202528 अगस्त 2025अक्टूबर-नवंबर 2025एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 202526 अगस्त 202518 सितंबर 2025अक्टूबर-नवंबर 2025एसएससी दिल्ली पुलिस (एग्जीक्यूटिव) भर्ती 202502 सितंबर 202501 अक्टूबर 2025नवंबर-दिसंबर 2025एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती 202519 सितंबर 202512 अक्टूबर 2025नवंबर-दिसंबर 2025एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती 202507 अक्टूबर 202505 नवंबर 2025दिसंबर 2025-जनवरी 2026एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO, TPO) भर्ती 202514 अक्टूबर 202506 नवंबर 2025दिसंबर 2025-जनवरी 2026एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती SSC GD 202511 नवंबर 202515 दिसंबर 2025मार्च-अप्रैल 2026जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड भर्ती 202516 दिसंबर 202505 जनवरी 2026जनवरी-फरवरी 2026एसएसए/यूडीए ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 202523 दिसंबर 202512 जनवरी 2026जनवरी-फरवरी 2026एएसओ ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 202515 जनवरी 202604 फरवरी 2026मार्च-अप्रैल 2026ग्रेड स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटव एग्जामिनेशन30 अक्टूबर 202519 नवंबर 2025जनवरी-फरवरी 2026 Tags: Sarkari Naukri, SSC exam, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed