10 दिन में बदला दूल्हा! कभी अनुष्का बनी तो कभी पूजा पिंकी बनकर भी फंसाया
हरियाणा में लुटेरी दुल्हन ने 4 महीने में 3 फर्जी शादियां कीं. नूंह, पलवल और हथीन में ठगी की. पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. डीएसपी अजायब सिंह ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
