COVID Vaccination: टीकाकरण अभियान ने भारत में 2021 में बचाई 42 लाख लोगों की जिंदगी
COVID Vaccination: टीकाकरण अभियान ने भारत में 2021 में बचाई 42 लाख लोगों की जिंदगी
द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में कोविड टीकाकरण अभियान से भारत में 42 लाख से अधिक संभावित मौतों को रोका गया.
लंदन. COVID-19 टीकों ने 2021 में भारत में 42 लाख से अधिक संभावित मौतों को रोका. द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. जबकि दुनिया भर में कोविड-19 के टीकाकरण से संभावित मौतों की संख्या को लगभग 2 करोड़ या करीब आधा कम कर दिया. 185 देशों और क्षेत्रों में कोरोना से हुई मौतों के आधार पर ये अनुमान लगाया गया है. शोधकर्ताओं ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के पहले वर्ष में दुनिया भर में संभावित 31.4 मिलियन कोविड-19 मौतों में से 19.8 मिलियन को रोका गया.
‘एनडीटीवी डॉटकॉम’ की एक खबर के मुताबिक द लैंसेट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2021 के अंत तक हर देश में 40 प्रतिशत आबादी को दो या अधिक खुराक के साथ टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा किया गया होता तो और 5,99,300 लोगों की जान बचाई जा सकती थी. इस रिपोर्ट में 8 दिसंबर, 2020 से 8 दिसंबर, 2021 के बीच रोकी गई मौतों की संख्या का अनुमान लगाया है. इस रिपोर्ट के प्रमुख लेखक ओलिवर वाटसन ने कहा कि ‘भारत के लिए हमारा अनुमान है कि इस अवधि में टीकाकरण से 42,10,000 मौतों को रोका गया.’
एअर इंडिया ने कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण हॉन्ग कॉन्ग की उड़ानों को किया रद्द
इस मॉडलिंग अध्ययन से पता चलता है कि भारत में टीकाकरण अभियान ने लाखों लोगों की जान बचाई है. यह टीकाकरण के फायदे को दिखाता है. बहरहाल ये अनुमान इस संख्या पर आधारित है कि महामारी के दौरान देश में 51,60,000 (48,24,000-56,29,000) मौतें हुई होंगी. जबकि यह संख्या अब तक दर्ज की गई 5,24,941 मौतों के आधिकारिक आंकड़े का 10 गुना है. कुछ इंटरनेशनल संगठनों ने भारत में आधिकारिक आंकड़ों से ज्यादा लोगों की मौत होने की बात कही है. डब्ल्यूएचओ ने पिछले महीने अनुमान लगाया था कि भारत में कोविड से 47 लाख मौतें हीं थीं, जिसका सरकार ने खंडन किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Covid-19 Death, Lancet, WHOFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 07:38 IST