खत्म होगा सीमा विवाद! 4 नवंबर को मिजोरम-असम करेंगे तीसरे दौर की वार्ता

मिजोरम और असम अंतरराज्यीय सीमा विवाद के हल के लिए चार नवंबर को गुवाहाटी में तीसरे दौर की बातचीत करेंगे. गृह विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि असम सरकार ने बृहस्पतिवार को मिजोरम के गृह विभाग को इस संबंध में जानकारी दी.

खत्म होगा सीमा विवाद! 4 नवंबर को मिजोरम-असम करेंगे तीसरे दौर की वार्ता
हाइलाइट्समिजोरम और असम सीमा विवाद के हल के लिए 4 नवंबर को तीसरे दौर की बातचीत करेंगे. 26 जुलाई को असम-मिजोरम सीमा पर गोलीबारी में 6 पुलिसकर्मियों की जान चली गयी थी. दोनों राज्य 164.6 किमी लंबी अंतरराज्यीय सीमा साझा करते हैं, दोनों के बीच लंबे समय से विवाद है आइजोल: मिजोरम और असम अंतरराज्यीय सीमा विवाद के हल के लिए चार नवंबर को गुवाहाटी में तीसरे दौर की बातचीत करेंगे. गृह विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि असम सरकार ने बृहस्पतिवार को मिजोरम के गृह विभाग को इस संबंध में जानकारी दी. दोनों राज्यों के बीच चार नवंबर को गुवाहाटी में मंत्री स्तरीय बैठक होगी. दोनों राज्य आपसी सीमा विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के लिए बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिजोरम के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह मंत्री लालचमलियाना करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि असम के सीमा सुरक्षा और विकास मंत्री अतुल बोरा अपने राज्य की टीम का नेतृत्व करेंगे. मिजोरम व असम 164.6 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा साझा करते हैं. दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच सीमा विवाद लंबे समय से लंबित है. ये भी पढ़ें- गाम्बिया के बाद अब इंडोनेशिया में कफ सिरप ने बरपाया कहर, हुई 99 बच्चों की मौत दोनों राज्यों के बीच पिछली जुलाई में राष्ट्रीय राजमार्ग- 306 पर वैरेंगटे गांव के पास विवादित क्षेत्र में हिंसक झड़प हुई थी. 26 जुलाई को असम-मिजोरम सीमा पर गोलीबारी के बाद दोनों राज्यों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. इस गोलीबारी में 6 पुलिसकर्मियों और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी. साथ ही 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत लगभग ठप हो गई थी. घटना के लिए दोनों राज्य एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. केंद्र सरकार ने दखल देते हुए दोनों राज्यों की सीमा पर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात करने का आदेश दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assam, Border Dispute, ManipurFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 18:11 IST