सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर अब क्या करेंगे CM नीतीश
Bihar chunav: एनडीए में सीट बंटवारे के फाइनल होते ही जेडीयू में कोहराम मच गया है. रोहतास जिले में जेडीयू के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का टिकट कटने की खबर से पूरी जिला यूनिट ने इस्तीफा देने की धमकी दी है. क्या है दिनारा सीट का गणित और क्यों कार्यकर्ता नाराज हैं?
