एनएसई फोन टैपिंग: दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा की जमानत याचिका खारिज की

National Stock Exchange Illegally Phone Tapping Case: एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी. यह मामला अवैध तरीके से फोन टैप करने तथा एनएसई के कर्मचारियों की जासूसी कराए जाने से जुड़ा हुआ है. ईडी ने सोमवार को अदालत के समक्ष बताया कि अभी जांच चल रही है और वह (चित्रा) ‘‘प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष’’ रूप से अपराध में लिप्त हैं.

एनएसई फोन टैपिंग: दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा की जमानत याचिका खारिज की
हाइलाइट्सदिल्ली की अदालत का NSE की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा को जमानत देने से इनकार. चित्रा NSE की कर्मचारियों की फोन टैपिंग और जासूसी मामले में दोषी हैं. ईडी ने अदालत को बताया कि चित्र प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध में शामिल हैं. नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) के एक मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी. यह मामला अवैध तरीके से फोन टैप करने तथा एनएसई के कर्मचारियों की जासूसी कराए जाने से जुड़ा हुआ है. विशेष न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने जमानत देने से इनकार किया और कहा कि इस चरण पर जमानत नहीं दी जा सकती. मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमानत याचिका का यह कहते हुए विरोध किया था कि मामले की जांच चल रही है और वह (चित्रा) ‘‘प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष’’ रूप से अपराध में लिप्त हैं. ईडी ने कहा, ‘‘एनएसई के शीर्ष अधिकारियों ने एनएसई के पीरियॉडिक स्टडी ऑफ साइबर वल्नरबिलिटीज की आड़ में आईएसईसी सर्विसेज प्राइवेट के पक्ष में समझौते अथवा कार्यादेश जारी किए और कानून के तहत अनिवार्य संबद्ध प्राधिकार से अनुमति लिए बगैर एक अवैध मशीन लगाकर अपने कर्मचारियों के फोन कॉल बीच में सुने… ’’ ईडी ने कहा कि एनएसई के कर्मचारियों की कोई मंजूरी नहीं ली गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Court, ED, NSEFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 14:02 IST