11वीं बार भी नहीं बदला रेपो रेट अर्थव्‍यवस्‍था को मिला बूस्‍टर डोज

RBI MPC Meeting 2024 : रिजर्व बैंक की 3 दिनों तक चली एमपीसी बैठक से इस बार भी आम आदमी के लोन को लेकर कोई राहत वाली खबर नहीं आई, लेकिन विकास दर में गिरावट को देखते हुए गवर्नर और एमपीसी के सदस्‍यों ने अर्थव्‍यवस्‍था को जरूर बूस्‍टर डोज दिया है.

11वीं बार भी नहीं बदला रेपो रेट अर्थव्‍यवस्‍था को मिला बूस्‍टर डोज
नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने कार्यकाल की आखिरी एमपीसी बैठक में कई बड़े फैसले किए हैं. तीन दिन तक चली मौद्रिक नीति समिति (Meeting) की बैठक में हुए फैसलों को गवर्नर ने शुक्रवार को जनता के सामने रखा. पिछली 10 बार की बैठकों से अपरिवर्तित रहे रेपो रेट पर इस बार भी कोई फैसला नहीं हुआ, लेकिन गवर्नर ने कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में कटौती करके अर्थव्‍यवस्‍था को बूस्‍टर डोज दे दिया है. रिजर्व बैंक की यह 11वीं एमपीसी बैठक रही जिसमें रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया और एमपीसी के सदस्‍यों ने इसे बार बार फिर 6.30 फीसदी पर बरकरार रखा है. इसका मतलब है कि आम आदमी के कर्ज में कोई राहत नहीं मिलेगी और ईएमआई ज्‍यों की त्‍यों बनी रहेगी. पिछले महीने जारी हुए विकास दर के आंकड़े देखने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार की एमपीसी बैठक में सीआरआर में कटौती पर फैसला हो सकता है. गवर्नर और एमपीसी के सदस्‍यों ने ऐसा ही किया और सीआरआर में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. Tags: Business news, Home loan EMI, Reserve bank of india, Shaktikanta DasFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed