VIDEO: गाजियाबाद में फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक 11 साल की बच्ची को काटा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कुत्तों के हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सोसाइटी के बाहर घूमने निकली 11 वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने काट दिया.

VIDEO: गाजियाबाद में फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक 11 साल की बच्ची को काटा
हाइलाइट्सगाजियाबाद के इंदिरापुरम के रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी में कुत्तों ने हमला किया.हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे रेबीज का इंजेक्शन लगवाया गया. गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रामप्रस्थ ग्रीम सोसाइटी के गेट पर 11 साल की बच्ची को काट लिया. सोसाइटी के मेन गेट से दूसरे गेट की तरफ निकलते हुए बच्ची पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया. पीड़ित बच्ची का नाम भव्या गुप्ता है. गेट के बाहर मौजूद कुत्ते बच्ची पर झपट पडे. हालांकि जैसे-तैसे बच्ची कुत्तों के हमले से बचते हुए गेट की तरफ भागते हुए अंदर चली गई. इस दौरान गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया. वीडियो के मुताबिक वैशाली इलाके की रामप्रस्थ सोसाइटी निवासी विभोर गुप्ता की 11 वर्षीय बेटी भव्या गुप्ता सोसाइटी के बाहर चली गई थी. सोसाइटी गेट पर ही तीन स्ट्रीट डॉग उसके पीछे दौड़ पड़े. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि वो तीन कुत्तों से बचकर भाग रही है. जब तक वो सोसाइटी के गेट के अंदर घुसी, तब तक एक कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया. गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड बाहर निकलकर आए. तब जाकर कुत्ते वहां से भागे. भव्या को निजी हॉस्पिटल में रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया है. बता दें कि हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) को देशभर में पिछले सात वर्षों में कुत्तों के काटने की घटनाओं और इसे रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर आंकड़े पेश करने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी की पीठ ने एडब्ल्यूबीआई को ब्योरे का उल्लेख करते हुए एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर दिल्ली: रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन ने की आत्महत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह बीजेपी के 'मेगा रोड शो' पर केजरीवाल का निशाना, कहा- अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ दिल्ली पर ‘हमला’ करेगी भाजपा श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारी में जुटी पुलिस, 40 सवालों की लिस्ट रेडी आतंकी हरविंदर रिंदा मरा या जिंदा है? आमने-सामने लखबीर लांडा और अर्श डल्ला, दोनों के अलग-अलग दावे स्वाद का सफ़रनामा: दिमाग को तेज़ और हड्डियों को मजबूत बनाती है बादाम, इस सूखे मेवे से जुड़ी हैं दिलचस्प बातें दिल्‍ली में 100 वार्ड व्‍यापारी बहुल, कैट ने सभी राजनीतिक पार्टियों को भेजा चार्टर दिल्ली: हवा में सुधार के बावजूद Delhi-NCR में AQI 'बहुत खराब' कैटेगरी में बरकरार श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा अपडेट: आफताब ने मैदानगढ़ी के तालाब में फेंका था सिर! पुलिस ने कराया खाली महरौली हत्याकांड: श्रद्धा वालकर के दोस्त गॉडविन रॉड्रिगेज ने वसई पुलिस के सामने खोले आफताब के कई राज MCD Elections: BJP अध्यक्ष नड्डा समेत 4 CM और कई केन्द्रीय मंत्री दिल्ली में आज करेंगे 14 रोड शो दिल्ली में डॉगी के साथ हैवानियत: वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दर्ज किया केस, पढ़ें ताजा अपडेट राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर साथ ही यह संकेत देने को कहा कि क्या वह इस बात को पसंद करेगी कि अदालत की ओर से दिशानिर्देश जारी किए जाएं. शीर्ष अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि उसका 2015 का आदेश अधिकारियों, पंजीकृत समितियों अथवा अन्य व्यक्तियों को उच्च न्यायालयों या क्षेत्राधिकार वाली अदालतों में जाने से प्रतिबंधित नहीं करता है. पीठ ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि उक्त आदेश में इस अदालत की मंशा यह है कि उच्च न्यायालयों, दीवानी अदालतों और अधिकारियों के समक्ष लंबित सभी रिट याचिकाएं या कार्यवाही रुक जाए और आवारा कुत्तों से संबंधित मामलों में उच्च न्यायालयों की ओर से कोई प्रभावी आदेश पारित नहीं किया जा सकता है.’ शीर्ष अदालत ने पहले कहा था कि लोगों की सुरक्षा और जानवरों के अधिकारों के बीच एक संतुलन बनाए रखा जाना चाहिए और सुझाव दिया था कि जो लोग आवारा कुत्तों को खिलाते हैं, उन्हें टीकाकरण और इलाज का खर्च वहन करने के लिए जिम्मेदार बनाया जा सकता है, यदि किसी पर संबंधित जानवर द्वारा हमला किया जाता है. न्यायालय खतरा बन चुके आवारा कुत्तों को मारने पर विभिन्न नगर निकायों द्वारा पारित आदेशों से संबंधित मुद्दों पर याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है, खासकर केरल और मुंबई में. (इनपुट भाषा से) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Attack of stray dogs, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 18:24 IST