Jaguar लेकर आ रही 3 नई इलेक्ट्रिक कार देखें कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत

अपकमिंग तीन जगुआर इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो एंट्री-लेवल मॉडल टू-डोर और फोर-डोर वेरिएंट विकल्पों में बेचा जाएगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत 76 लाख रुपये से शुरू होगी.

Jaguar लेकर आ रही 3 नई इलेक्ट्रिक कार देखें कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाला ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड जगुआर (Jaguar) तीन हाई परफॉर्मेंस प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की योजना बना रहा है. हालांकि, ऑटोकार यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उनके 2025 से पहले लॉन्च होने की संभावना नहीं है. ऑटोमेकर का लक्ष्य एक विदेशी लक्जरी ऑटोमेकर बनना भी है. इस रणनीति के साथ, जगुआर अपने बिजनेस को मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू के स्तर से एक पायदान ऊपर ले जा रहा है. इसके बजाय, यह अब एक और ब्रिटिश कार कंपनी बेंटले के साथ प्रतिस्पर्धा करने का लक्ष्य बना रही है. अपकमिंग तीन जगुआर इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो एंट्री-लेवल मॉडल टू-डोर और फोर-डोर वेरिएंट विकल्पों में बेचा जाएगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत 76 लाख रुपये से शुरू होगी और 86 लाख रुपये तक जाएगी. ये मॉडल सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर दोनों वैरिएंट विकल्पों में उपलब्ध होंगे. ये भी पढ़ें-  आ रही है 998cc इंजन वाली शक्तिशाली मोटरसाइकिल, कार से भी ज्यादा होगी पावर इस तरह का होगा डिजाइन टॉप-एंड मॉडल को पैन्थेरा नाम की एक पूरी तरह से नए आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म को अन्य दो इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ शेयर किया जाएगा, लेकिन डायमेंशनल रूप से यह प्लेटफॉर्म टॉप-एंड मॉडल में 200 मिमी लंबा होगा. जगुआर कथित तौर पर अब इस आर्किटेक्चर पर काम कर रहा है. यह एक 800-वोल्ट सिस्टम, क्लाउड कनेक्टिविटी और सेमी-ऑटोनॉमस फंक्शन समेत अन्य एडवांस टेक्नोलॉजी की एक विस्तृत सीरीज के साथ आता है. इस प्लेटफॉर्म को कथित तौर पर जगुआर और मैग्ना द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है. इन देशों में लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक कार इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड टॉप-एंड SUV में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप होगा और उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.14 करोड़ रुपये के करीब होगी. एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के अलावा इस एसयूवी को एसवीआर ट्रीटमेंट के साथ भी उतारा जा सकता है. जिससे इसकी कीमत लगभग करीब 2 करोड़ रुपये तक बढ़ जाएगी. रिपोर्ट का दावा है कि जगुआर इन इलेक्ट्रिक एसयूवी को मुख्य रूप से चीनी और अमेरिकी बाजार के लिए विकसित करेगा, क्योंकि इन दोनों देशों के उपभोक्ताओं के पास एक ऐसी अल्ट्रा-लक्जरी कारों की भारी मांग है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Jaguar Land RoverFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 11:34 IST