बेटे को बचाने के लिए मां ने लगा दी जान की बाजी काफी संघर्ष किया पर बचा नहीं पाई दोनों की मौत

Dungarpur crime news: राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां (Mother) ने एनीकट में डूब रहे मासूम बेटे को बचाने के लिए उसमें छलांग दी. लेकिन वह बेटे को बचा नहीं और वह खुद भी डूब गई.

बेटे को बचाने के लिए मां ने लगा दी जान की बाजी काफी संघर्ष किया पर बचा नहीं पाई दोनों की मौत
हाइलाइट्सडूंगरपुर के दोवड़ा थाना इलाके की घटनामहिला एनीकट पर कपड़े धोने के लिए गई थीमहिला तैरना नहीं जानती थी फिर भी कूद गई एनीकट में डूंगरपुर. मां (Mother) अपने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए दुनिया के तमाम खतरों का सामना कर सकती है. इसके लिए चाहे उसे जान ही क्यों न देनी पड़े. वह कोई समझौता नहीं करती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में सामने आया है. यहां एक मां ने अपने मासूम बेटे को डूबने से बचाने के लिए जान की परवाह किए बैगर एनीकट में छलांग लगा दी. तमाम प्रयासों के बावजूद वह न तो बेटे को बचा पाई और और न ही खुद बच पाई. बाद में वहां पहुंचे लोगों ने दोनों के शवों को एनीकट से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया. पुलिस के अनुसार घटना डूंगरपुर थाना इलाके के दोवड़ा थाना इलाके के दरा खंडा गांव में शुक्रवार को हुई. दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की डायालाल परमार की पत्नी वाली गांव के एनीकट में कपड़े धोने गई थी. इस दौरान वाली के साथ उसका दो साल का बेटा मोहित परमार भी साथ था. वह एनीकट पर कपड़े धो रही थी. इसी दौरान खेलते-खेलते उसका बेटा मोहित अचानक पानी से भरे एनीकट में गिर गया. मां ने बेटे को बचाने के लिए खूब संघर्ष किया 2 साल के बेटे को डूबता देख उसकी मां ने आनन-फानन में उसे बचाने के लिए एनीकट में छलांग लगा दी. इस दौरान एनीकट पर मौजूद एक लड़की ने यह पूरा घटनाक्रम देख लिया. वाली बेटे को बचाने के लिए पानी में संघर्ष कर रही थी. वाली को भी डूबते देखकर लड़की दौड़कर गई और ग्रामीणों तथा मोहित के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर परिजन और ग्रामीण दौड़कर एनीकट पर पहुंचे लेकिन तब तक मां और बेटे दोनों की डूबने से मौत हो चुकी थी. पुलिस ने आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा ग्रामीणों ने दोनों के शव को एनीकट से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया और शवों को अपने कब्जे में लेकर उनको डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को पुलिस ने मां-बेटे के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतका वाली के एक बड़ी बेटी है. मां-बेटे की एनीकट में डूबने से मौत हो जाने से गांव में मातम पसर गया. ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में लगा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Big accident, Crime News, Dungarpur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 14:29 IST