PHOTOS: देवी-देवता और डायनों में संग्राम मंडी में गुरों ने अंगारों पर चल कर दी अग्निपरीक्षा

Devil and Deities War in Mandi: देवी-देवताओं और डायनों के छिडे महासंग्राम का अंतिम परिणाम पत्थर चौक यानी 30 अगस्त को देव धार में अधिष्ठाता देव सत बाला कामेश्वर के दरबार में सुनाया जाएगा.

PHOTOS: देवी-देवता और डायनों में संग्राम मंडी में गुरों ने अंगारों पर चल कर दी अग्निपरीक्षा
मंडी. हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और यहां पर देवी-देवताओं की सदियों पुरानी परंपराओं का निर्वहन आज भी पूरी श्रद्धा भाव के साथ किया जाता है. ऐसी ही एक मान्यता के अनुसार हिन्दी संवत के अनुसार मंडी जनपद में भाद्रपद के महीने में देवताओं और डायनों का युद्ध होता है, जिसमें जनपद के विभिन्न मंदिरों में रात्रि बारह बजे जाग होम का आयोजन किया जाता है. जाग में देवी-देवताओं के गुर आग के अंगारों पर चलकर अग्निपरिक्षा देते हैं और इस दौरान देववाणी भी की जाती है. ऐसी मान्यता है कि ऋषि पंचमी तक जनपद में ज्यादातर देवी-देवताओं के मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं और नागपंचमी या ऋषि पंचमी तक देवता डायनों के साथ हार-पासे का खेल खेलकर वापस अपने मंदिरों में विराजमान होते हैं. इसके साथ ही देवी-देवताओं के गुर के माध्यम से देवता और डायनों के युद्ध व खेल का परिणाम भी बताया जाता है। जिनके आधार पर आने वाले समय में क्षेत्र में सुख शांति को लेकर भी भविष्यवाणी की जाती है. इसी परंपरा के चलते बीती रात को जनपद के पुरानी मंडी के महाकाली मंदिर में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की डगवांस को आधा दर्जन देवी के गुरुों ने अग्रि परीक्षा देकर बुरी शक्तियों से लोहा लिया. मंडी जनपद के अन्य मंदिरों में भी इसी प्रकार से देवी-देवताओं के गुरों ने आग के अंगारों पर चलकर अग्निपरिक्षा दी. महाकाली मंदिर पुरानी मंडी की कमेटी के कोषाध्यक्ष गिरजा कुमार ने बताया कि यह देवी-देवताओं और इतिहास से जुड़ी पौराणिक परंपराएं हैं, जिनका निर्वहन आज भी उसी प्रकार किया जा रहा है. महाकाली मंदिर में 58 पिछले इस जाग होम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मान्यताओं के अनुसार अगर देवता विजयी रहते हैं तो क्षेत्र में सुख शांति बनी रहती है और यदि डायनों की जीत होती है तो इलाके में फसल अच्छी होती है. बता दें कि देवी-देवताओं और डायनों के छिडे महासंग्राम का अंतिम परिणाम पत्थर चौक यानी 30 अगस्त को देव धार में अधिष्ठाता देव सत बाला कामेश्वर के दरबार में सुनाया जाएगा. आपके शहर से (मंडी) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब मंडी ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर शिमला में मर्डरः गुमशुदगी के एक दिन बाद खेत में मिला 26 साल के युवक का शव 80 हजार छात्रों की हैंडराइटिंग सुधार चुके हैं राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड के लिए चुने गए शिमला के वीरेंद्र कुमार मंडी में यूनिवर्सिटी खुलने के बाद एक अन्य कालेज की उठ रही मांग Anil Sharma Exclusive: दोनों दलों से ऑफर, मैं कांग्रेस में गया तो मुझे फ्री हैंड चाहिए चंडीगढ़ में रंगरलिया मनाने के चक्कर में लूट गया शिमला का 61 वर्षीय बुजुर्ग, 2 युवतियां गिरफ्तार OMG! 5 शादियां की-छठी की तैयारी थी, अब भी खाता हूं मटन; 108 साल के बुजुर्ग के मुंह में फिर आने लगे दांत G-23 कोई गुट नहीं, केवल नेताओं की संख्या, मीडिया ने दिया है नाम : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा फतेहपुर विधानसभा सीटः फिर सक्रिय हुये भाजपा के उपाध्यक्ष कृपाल परमार, चुनाव लड़ने का ऐलान किया कांगड़ाः बगलामुखी मंदिर के पास ट्रक-बाइक में टक्कर, जलशक्ति विभाग के कर्मचारी की मौत हिमाचल के लिए बड़ी उपलब्धिः 2 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार, वीरेंद्र और युद्धवीर को मिलेगा सम्मान हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब मंडी ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal news, Mandi newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 14:22 IST