नैनीताल जिले की अनदेखी जगह! शहर से कुछ किलोमीटर दूर है यह खूबसूरत झरना
नैनीताल जिले की अनदेखी जगह! शहर से कुछ किलोमीटर दूर है यह खूबसूरत झरना
Nainital News: यह झरना हल्द्वानी से 10 किलोमीटर दूर भुजियाघाट से भी दिखाई देता है. जब कभी किसी सैलानी को झरना दिख जाए, तो वह दोगांव में झरने तक पहुंचने का रास्ता जरूर पूछते हैं. यह झरना बेहद खूबसूरत है.
रिपोर्ट: हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में घूमने-फिरने की तमाम खूबसूरत जगहे हैं. नैनीताल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोगांव के नजदीक एक झरना है. इस झरने तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से 7 से 8 किलोमीटर तक ट्रैकिंग करते हुए जाना होता है. दोगांव पहुंचने पर आप बेहद अलग अहसास महसूस करेंगे.
स्थानीय निवासी महेश रावत ने ‘न्यूज़ 18 लोकल’ को इस झरने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोगांव में यह झरना घुघसे नाम की एक जगह पर पड़ता है. वैसे तो इस झरने के बारे में ज्यादा जानकारी अभी लोगों को नहीं है. यह झरना हल्द्वानी से 10 किलोमीटर दूर भुजियाघाट से भी दिखाई देता है. जब कभी किसी सैलानी को झरना दिख जाए, तो दोगांव में वह उस झरने तक पहुंचने का रास्ता भी पूछते हैं. उन्होंने बताया कि झरना काफी सुंदर है. जब कभी उन्हें समय मिलता है, तो अक्सर वह इस झरने के पास भी चले जाते हैं. यह झरना बरसात के बाद ही करीब 3-4 महीने तक देखने को मिलता है. इसी झरने का पानी भी भुजियाघाट और उसके नीचे के गांव में जाता है, जिसका पीने के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
वैसे तो यहां पहुंचने का रास्ता थोड़ा लंबा है. हालांकि इस झरने तक पहुंचने और इसे देखने के बाद सारी थकावट दूर हो जाती है. रास्ते में घने जंगल से होकर गुजरना होता है, जिसमें जंगली जानवर भी काफी तादाद है. इसलिए किसी स्थानीय को बतौर गाइड आप अपने साथ ले जा सकते हैं. यहां ट्रैकिंग करने का अपना अलग ही मजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 13:08 IST