Prantij Assembly Election 2022: प्रांतिज पर BJP का दबदबा 6 चुनावों में लहराया विजय पताका कांग्रेस से झटकी थी ये सीट जानें
Prantij Assembly Election 2022: प्रांतिज पर BJP का दबदबा 6 चुनावों में लहराया विजय पताका कांग्रेस से झटकी थी ये सीट जानें
Prantij Assembly Election: साबरकांठा जिला और संसदीय क्षेत्र की प्रांतिज विधानसभा सीट (Prantij Assembly Seat) भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जा रही है. भाजपा के मौजूदा सांसद राठौड दीपसिंह शंकरसिंह भी इस सीट से 1998 और 2002 के विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा के परमार गजेन्द्रसिंह उदेसिंह ने 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के बारैया महेन्द्रसिंह कचरसिंह (एडवोकेट) को हराकर कब्जे में लिया था. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है.
हाइलाइट्सभाजपा ने 1990 से 2007 तक के 5 चुनाव लगातार जीतेकांग्रेस ने जीते सिर्फ 1962, 1972 और 1985 के चुनावBJP के वर्तमान सांसद राठौड दीपसिंह शंकरसिंह ने 1998 और 2002 के विधानसभा चुनाव जीते थे
प्रांतिज. गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections 2022) चुनावों में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से चुनावी प्रचार में उतरे हुए हैं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) तीनों ही दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. खासकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) 2017 में जीती हुई अपनी सीटों पर ज्यादा फोकस किए हुए हैं. इनमें से साबरकांठा जिला और संसदीय क्षेत्र की प्रांतिज विधानसभा सीट (Prantij Assembly Seat) भी है जोकि भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखी जा रही है.
भाजपा के मौजूदा सांसद राठौड दीपसिंह शंकरसिंह भी इस सीट से 1998 और 2002 के विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा के परमार गजेन्द्रसिंह उदेसिंह ने 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के बारैया महेन्द्रसिंह कचरसिंह (एडवोकेट) को हराकर कब्जे में लिया था. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है.
गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, AAP नेता इंद्रनील राजगुरु कांग्रेस में शामिल
साल 2017 में भाजपा के परमार गजेन्द्रसिंह उदेसिंह को 83,482 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के बारैया महेन्द्रसिंह कचरसिंह (एडवोकेट) को दूसरे स्थान पर 80,931 मत प्राप्त हुए थे. भाजपा के परमार ने कांग्रेस के बारैया को 2,551 वोटों से हराया था. वहीं, 2012 में कांग्रेस के बारैया महेंद्रसिंह कचरसिंह ने 7,014 वोटों के अंतराल से भाजपा के चौहान जयसिंहजी मानसिंहजी को शिकस्त देकर फतह हासिल की थी.
भाजपा ने इस सीट पर 1990 से लेकर 2007 तक के 5 चुनावों में लगातार जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया है. इसके बाद यह सीट 2012 में कांग्रेस के बारैया महेंद्रसिंह कचरसिंह ने भाजपा के चौहान जयसिंहजी मानसिंहजी को हराकर कब्जा ली थी. लेकिन 2017 में इस सीट पर एक बार फिर भाजपा ने कब्जा कर लिया. कांग्रेस ने सिर्फ इस सीट पर 1962, 1972 और 1985 के चुनावों में ही जीत दर्ज की थी. हालांकि कई चुनाव भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय व अन्य दलों ने भी जीते हैं. इस बार सीट पर मुकाबला बेहद ही दिलचस्प और कांटे की टक्कर का होने जा रहा है. सभी दल अपनी जीत को लेकर कयास लगा रहे हैं.
प्रांतिज विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2.58 लाख से ज्यादा
प्रांतिज विधानसभा सीट (Prantij Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 258879 है. इनमें से 133665 पुरूष और 125210 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 4 अन्य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
साबरकांठा लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्रिक
प्रांतिज विधानसभा सीट (Prantij Assembly Seat) गुजरात के साबरकांठा जिला और लोकसभा सीट (Sabarkantha Lok Sabha) के अंतर्गत है. इस संसदीय सीट पर बीजेपी का 2009 से कब्जा बना हुआ है. साल 2019 के आम चुनाव में भी BJP के दीपसिंह राठौड़ ने जीत हासिल की थी. उन्हें 701984 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राजेंद्र सिंह ठाकोर 4,67,750 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के दीप सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के शंकर सिंह वाघेला को मात देकर जीत दर्ज की थी. साल 2009 के चुनाव भी भाजपा के महेंद्रसिंह चौहान के पक्ष में रहे थे. इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 13:09 IST