जोधपुर के मंडोर उद्यान में होगा 3D लाइट एंड साउंड शो गौरवशाली इतिहास की मिलेगी जानकारी

मंडोर उद्यान में थ्री-डी लाइट एंड साउंड शो के द्वारा राजस्थान की संस्कृति से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा. साथ ही लाइट और साउंड के बेहतरीन तालमेल से युद्ध का सीन हुबहू सिनेमा हॉल जैसा एहसास कराएगा. इस शो में देवी-देवताओं की मनमोहक आकृतियां भी लुभावनी हैं. साथ ही शो के समापन पर देवालय पर थ्री-डी लाइट के साथ में साउंड और तिरंगे की बेहतरीन छटा देशभक्ति की भावना को जागृत करती है

जोधपुर के मंडोर उद्यान में होगा 3D लाइट एंड साउंड शो गौरवशाली इतिहास की मिलेगी जानकारी
मुकुल परिहार जोधपुर. राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर के ऐतिहासिक मंडोर उद्यान में पहली बार थ्री-डी लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा. इससे पर्यटन नगरी के रूप में मशहूर जोधपुर में देसी-विदेशी पर्यटकों को एक खास अनुभव होगा. वहीं, इससे पर्यटन के क्षेत्र में भी नई शुरुआत होगी. मंडोर उद्यान के देवल (उद्यान में मौजूद छतरियां) पर राजस्थान की संस्कृति की डिजिटल तकनीक से प्रदर्शन होगा. राजस्थान सरकार ने इसे आमजन के लिए खोल दिया है. इस नए प्रोजेक्ट के तहत मंडोर उद्यान में देवल, छतरियों और भवन पर प्रोजेक्टर, लेजर लाइट, आर.जी.बी लाइट, कंट्रोल पैनल से जीवंत डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित होगा. यह लाइट एंड साउंड शो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संचालित होगा. जोधपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा मंडोर उद्यान में देवल पर 3.46 करोड़ रूपए की लागत से थ्री-डी प्रोजेक्शन मेपिंग लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की गई है. इसके संचालन और रख-रखाव का कार्य संबंधित एजेंसी को सौंपा गया है. आपके शहर से (जोधपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जोधपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan Alwar में एक व्यक्ति की सर कुचलकर हत्या, मामले की जांच में जुटी Police | Latest Hindi News Sardarshahar By-election |Ashok Pincha के नामांकन में आएंगे BJP के क‌ई नेता, गांधी चौक पर होगी आमसभा Sardarshahar By-election2022: BJP प्रत्याशी Ashok Pincha आज करेंगे अपना नामांकन | Latest Hindi New Rajasthan University में CM Ashok Gehlot कर रहे डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण | Latest News Jaipur News | 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार, गंभीर रूप से घायलों में एक ने तोड़ा दम | Latest News Dausa News | रुपयों से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, जांच में जुटी Police | Latest Hindi News राजस्थान: 2 बीघा जमीन के लिए महिलाओं के साथ दरिंदगी, मारपीट कर 1 के गुप्तांगों में डाली मिर्ची! Chittorgarh में धारदार हथियार से महिला की हत्या, मामले की जांच में जुटी Police | Latest Hindi News Famous sweet: राजस्थान की वो मिठाई जो राजाओं के महल में भी खाई जाती थी, 300 साल पुरानी दुकान Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जोधपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर इस बेहतरीन लाइट एंड साउंड शो के द्वारा राजस्थान की संस्कृति से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा. साथ ही लाइट और साउंड के बेहतरीन तालमेल से युद्ध का सीन हुबहू सिनेमा हॉल जैसा एहसास कराएगा. इस शो में देवी-देवताओं की मनमोहक आकृतियां भी लुभावनी हैं. साथ ही शो के समापन पर देवालय पर थ्री-डी लाइट के साथ में साउंड और तिरंगे की बेहतरीन छटा देशभक्ति की भावना को जागृत करती है. शुक्रवार को होगा लाइट एंड साउंड शो मंडोर स्थित देवालय पर थ्री-डी लाइट एंड साउंड शो फिलहाल हर शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद शुरू होगा. इसके बाद धीरे-धीरे इसको प्रतिदिन नियमित रूप से शुरू किया जाएगा. मंडोर के ऐतिहासिक देवल, छतरियों और भवन पर ऐतिहासिक लेजर लाइट साउंड के साथ कंट्रोल पैनल की सहायता से विभिन्न वंश के राजा-महाराजाओं के काल व मारवाड़ के गौरवमय इतिहास के बारे में बताया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jodhpur News, Rajasthan news in hindi, Rajasthan Tourism DepartmentFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 13:05 IST