बादल फटा या कुछ और आखिर क्यों धराली और चसोटी में आई एक जैसी त्रासदी
Dharali and Chasoti Flood: महज 9 दिनों में उत्तरकाशी की धराली और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चसोटी गांव अचानक आई बाढ़ से तबाह हो गए. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सिर्फ बादल फटना नहीं, बल्कि ग्लेशियर झील फटने जैसी बड़ी आपदा भी हो सकती है.
