कैपिटल‍ डोम से हिला पाकिस्‍तान बॉर्डर पर कर दी बदमाशी आर्मी की बड़ी तैयारी

Capital Dome: ऑपरेशन सिंदूर में दुश्‍मन देश को कड़ा सबक सिखाया गया. साथ ही इसके कुछ आउटकम भी निकले हैं, जिन्‍हें दुरुस्‍त करने पर लगातार काम चल रहा है. खासकर एयर डिफेंस सिस्‍टम को लेकर न केवल बड़े फैसले लिए गए हैं, बल्कि उसमें हजारों करोड़ का निवेश भी किया जा रहा है. अब इसका असर भी द‍िखने लगा है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली को ड्रोन अटैक के खतरे से बचाने के लिए कटिंग एज टेक्‍नोलॉजी से लैसे एंटी ड्रोन सिस्‍टम इंस्‍टॉल किया गया है. भारत के प्रोजेक्‍ट कैपिटल डोम को लेकर पाकिस्‍तान की धड़कनें बढ़ गई हैं.

कैपिटल‍ डोम से हिला पाकिस्‍तान बॉर्डर पर कर दी बदमाशी आर्मी की बड़ी तैयारी