रेहान-अवीवा को लेकर रणथंभौर यूं ही नहीं गईं प्रियंका डबल जश्न का कैसा है मौका
रेहान-अवीवा को लेकर रणथंभौर यूं ही नहीं गईं प्रियंका डबल जश्न का कैसा है मौका
Raihan Vadra Aviva Baig Engagement News: प्रियंका गांधी का परिवार रणथंभौर में है. यहां फैमिली नया साल मनाने पहुंचा है. इसके अलावा, यहां डबल जश्न का मौका है. प्रियंका के बेटे रेहान की अवीवा बेग से सगाई हुई. दिल्ली में रिंग सेरेमनी के बाद पूरा परिवार रणथंभौर आया. यहां गेट-टुगेदर होगा. यहां होटल के मालिक के बेटे का बर्थडे भी है. इसमें शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी को न्योता मिला है.