भारत के इस राजा के पास था दुनिया की 25% जीडीपी जितना पैसा सालाना कमाई पूछो मत
Richest King of India : भारत सोने की चिडि़या था, लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय इतिहास में सबसे अमीर राजा कौन है. वह कौन था जिसके खजाने में दुनिया की एक चौथाई जीडीपी से भी ज्यादा रकम जमा थी और जिसका सालाना राजस्व ब्रिटेन के खजाने से भी ज्यादा था.
