गोपालगंज से किडनैप हुए नाबालिग छात्र की अबतक बरामदगी नहीं लोकेशन जान उड़े होश

Gopalganj News: गोपालगंज के फुलवरिया से पांचवीं क्लास के अगवा छात्र अनीश का अब तक पता नहीं चल पाया है. छानबीन में अब तक यूपी में लोकेशन मिलने की संभावना जताई जा रहा है. वहीं, खबर है कि अपराधियों ने परिजनों से संपर्क किया है. जबकि पुलिस छात्र की सकुशल बरामदगी कर लेने का दावा कर रही है.

गोपालगंज से किडनैप हुए नाबालिग छात्र की अबतक बरामदगी नहीं लोकेशन जान उड़े होश
हाइलाइट्स गोपालगंज के फुलवरिया में अगवा छात्र अनीश का उत्तर प्रदेश में मिला लोकेशन. पुलिस ने ताबड़तोड़ शुरू की छापेमारी, तीसरे दिन भी नहीं मिल पाया ठोस सुराग. बिहार के पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक ने भी परिजनों से घटना की ली जानकारी. गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव से अगवा हुए छात्र अनीश का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे परिजन किसी अनहोनी को लेकर सशंकित हो रहे हैं. घटना के बाद पूरे परिवार के लोग गम में डूब गये हैं. दूसरी तरफ इस घटना के लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. इलाके में दहशत का माहौल कायम होता जा रहा है. वहीं, पुलिस टीम एक साथ कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि छात्र की तलाश जारी है जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जायेगा. टेक्निकल टीम से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम यूपी में छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने परिजनों से संपर्क किया है और इनका लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिला है. बता दें कि गुरुवार को मजिरवां कला बाजार के पास मुख्य पथ पर घर के सामने खेल रहे पांचवीं कक्षा के छात्र अनीश कुमार को एक बाइक सवार अपराधी अपनी बाइक पर बैठा कर भोरे की तरफ तेज गति से भाग निकला. काफी देर बाद पुलिस को इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आयी. साथ ही पुलिस को जहां-जहां लोकेशन मिला, वहां छापेमारी करने लगी. अगवा छात्र हथुआ थाना क्षेत्र के समइल गांव के निवासी कुंदन सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार के रूप में पहचान की गयी. अगवा छात्र की मां रोते-रोते हो जा रही है बेहोश, परिजन परेशान इस घटना के बाद अगवा छात्र अनीश कुमार की मां जीवन ज्योति देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि आखिर मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है कि मेरे लाल को मेरे आंखों से ओझल कर दिया है. इस बात को बोलते ही अगवा छात्र की मां जीवन ज्योति देवी रोते हुए बेहोश हो गयी. बेहोशी की हालत में भी अपने पुत्र की तस्वीर मोबाइल स्क्रीन पर लगाए हुए अपने सीने से लगाये रही. जहां मौजूद परिजन दहाड़ मारकर होने लगे. विधायक ने परिजनों से ली घटना की जानकारी हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह बच्चे के अपहरण की सूचना पर परिजनों से मिलने पहुंचे. वहां परिजनों से घटना की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि इस तरह की घटना से मैं काफी मर्माहत हूं. बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. पूर्व मंत्री ने परिजनों से मिलकर दिया भरोसा समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह घटना की जानकारी पाकर परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसी घटना के अंजाम देने वाले अपराधियों को नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान से हमारी बात हुई है. उनके द्वारा पुलिस टीम गठित कर छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. एसपी ने की अपहरण कांड की जांच पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित गुरुवार की देर रात मजिरवां कला गांव स्थित मुख्य पथ पर अगवा छात्र अनीश कुमार के घर पहुंचे. जहां छात्र की मां जीवन ज्योति देवी से घटना की जानकारी ली. इसके बाद मौजूद पुलिस अधिकारियों को अपहरण से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपका पुत्र सकुशल बरामद होगा. Tags: Bihar crime news, Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police, Kidnapping CaseFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 10:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed