नरेश मीणा को लेकर फैली ये अफवाह एसपी ने चेताया भीड़ इकट्ठी हुई तो होगा एक्शन

Tonk SDM Thappad Kand : टोंक एसडीएम थप्पड़ कांड के आरोपी देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में आज नगरफोर्ट में सभा आयोजित होने की फैली अफवाह से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. जानें क्या है पूरा मामला.

नरेश मीणा को लेकर फैली ये अफवाह एसपी ने चेताया भीड़ इकट्ठी हुई तो होगा एक्शन
दौलत पारीक. टोंक. टोंक के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इस बीच सोशल मीडिया पर आज नगरफोर्ट के मांडकला में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में सभा होने की अफवाह ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने चेताया है कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार जिले में आचार संहिता लागू है. ऐसे में एक जगह 5 लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. भीड़ एकत्रित होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल पुलिस की इस परेशानी की वजह गुरुवार को सोशल मीडिया पर फैली अफवाह है. इलाके में सोशल मीडिया में किसी ने अफवाह फैला दी शुक्रवार को नगरफोर्ट के मांडकला में देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हों. नरेश मीणा थप्पड़ कांड के आरोपी हैं और फिलहाल जेल में हैं. नरेश मीणा ने मतदान के दिन समरावता गांव में ड्यूटी पर तैनात उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. उसके बाद वहां बवाल मच गया था. पुलिस ने मीणा को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया. पुलिस ने नगरफोर्ट में शुरू की नाकाबंदी अब सोशल मीडिया पर नरेश मीणा के समर्थन में नगर फोर्ट में सभा की अफवाह पर पुलिस फिर अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस ने नगरफोर्ट में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से पहले सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. नगरफोर्ट विद्युत ग्रेड के पास पुलिस ने आज नाकाबंदी लगा दी है ताकि इलाके में माहौल शांतिपूर्ण बना रहे. पुलिस आने जाने वाले पर पैनी नजर रख रही है. हालांकि नरेश मीणा के समर्थक मुकेश मीणा ने शुक्रवार को किसी भी तरह से सभा इनकार किया है. फिर भी पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. लिहाजा वह पूरी तरह से सतर्क है. 23 नवंबर के बाद होगी सभा मुकेश मीणा ने कहा कि नरेश मीणा के समर्थन में 23 नवंबर के बाद सभा होगी. अभी मतगणना की तैयारियों में जुटे हैं. सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाह पर प्रशासन ध्यान ना दें. मांडकला में होने वाली सर्व समाज की प्रस्तावित सभा को स्थगित कर दिया गया है. मुकेश मीणा ने पुलिस और प्रशासन को आश्वस्त किया है कि कानून के बाहर जाकर कोई काम नहीं करेंगे. बहरहाल पुलिस नगरफोर्ट पर पूरे मामले पर नजर रखे हुए है. Tags: Big news, Political newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 12:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed