यहां न दवाएं हैं न वैक्सीन बाहर से खरीद लाओमरीजों को रुला रहे दिल्ली के सर

दिल्ली के कई सरकारी अस्‍पतालों में महीनों से जरूरी लाइफ सेव‍िंग दवाएं, इन्‍हेलर और वैक्‍सीन तक नहीं हैं. लोक नायक जयप्रकाश, लाल बहादुर शास्त्री, अंबेडकर, राजन बाबू टीबी अस्पतालों में मरीजों को दवाएं और जरूरी मेड‍िकल सामान बाहर मेड‍िकल स्‍टोर से खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है. अधि‍कार‍ियों की मानें तो दवाओं की खरीद की जा रही है, जल्‍द ही समस्‍या का समाधान हो जाएगा.

यहां न दवाएं हैं न वैक्सीन बाहर से खरीद लाओमरीजों को रुला रहे दिल्ली के सर