अब महिलाओं की होगी मौज रात में बेरोकटोक लांघेंगी दहलीज झामझम बरसेगी लक्ष्मी
Gujarat News Today: गुजरात सरकार फैक्ट्री में महिलाओं के रात में काम करने का रास्ता साफ करने जा रही है. इसके लिए फैक्ट्री एक्ट 1948 में बदलाव किए जाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. महिलाओं को पूरी सुरक्षा के साथ नाइट शिफ्ट में काम करने की इजाजत दी जाएगी.
