जब दाल मखनी बनी सरगोधा और मिठाई में छुपा बालाकोटकभी खाया ऐसा फूड स्ट्राइक
जब दाल मखनी बनी सरगोधा और मिठाई में छुपा बालाकोटकभी खाया ऐसा फूड स्ट्राइक
भारतीय वायुसेना ने अपनी 93वीं सालगिरह पर एक ऐसा जश्न मनाया जिसने पाकिस्तान को हैरान कर दिया. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर एक मेन्यू शेयर किया जिसमें खाने के नाम उन पाकिस्तानी शहरों और आतंकी ठिकानों पर रखे गए थे जिन्हें ऑपरेशन सिद्धूर में निशाना बनाया गया था। इस मेन्यू ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। पाकिस्तानी एयरवेज़ के नामों पर बने व्यंजन देखकर लोग हैरान रह गए. मेन्यू में सरगोधा, दाल मखनी से लेकर बालाकोट जैसे व्यंजन शामिल थे. यह एक तरह से वायुसेना का पाकिस्तान को सीधा संदेश था कि हमने तुम्हारे ठिकाने साफ कर दिए हैं.