Aaj Tak Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘भगवा’ का है. फैक्ट चेक से पता चला है कि दावे झूठे हैं, वीडियो भ्रामक है और इसका अक्षय कुमार की फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवक- आरएसएस से जुड़ी फिल्म ‘भगवा’ रिलीज होने जा रही है. वीडियो में आरएसएस की यूनिफॉर्म पहने हुए लोग मार्च करते हुए दिखाए गए हैं. बैकग्राउंड में संघ का प्रार्थना गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले’ सुनाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि “यह अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘भगवा’ का गाना है. कैप्शन में भी लिखा गया है कि नई फिल्म ‘भगवा’ में आरएसएस का प्रार्थना गीत बहुत ही मधुर धुन में है, इसे सुने और इसका भावार्थ जानकर हिंदू होने पर गर्व महसूस करें.”
आजतक फैक्ट चेक टीम ने जब इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो का अक्षय कुमार से कोई लेना-देना नहीं है. वायरल वीडियो ‘भगवा’ नाम की एक फिल्म का गाना है, जिसे 2018 में रिलीज किया गया था.
फैक्ट चेक
आजतक फैक्ट चेक टीम ने कीवर्ड की मदद से सर्च किया तो इस वीडियो का लंबा वर्जन ‘SSAN Music’ नाम से मिला. इसे एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 18 अक्टूबर, 2017 को अपलोड किया गया था. वीडियो के शीर्षक में लिखा था कि ये ‘भगवा’ फिल्म का संघ की प्रार्थना पर आधारित गाना है. गाने के डिस्क्रिपशन में बताया गया कि इसमें संघ की प्रार्थना को प्रस्तुत करने के लिए आरएसएस की शाखा के दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें फिल्म में नहीं दिखाया गया है. डिस्क्रिप्शन और वीडियो में फिल्म से जुड़े लोगों के नाम भी बताए गए हैं, लेकिन इनमें अक्षय कुमार का नाम नहीं है.
‘SSAN Music’ ने अक्टूबर, 2017 को इस गाने की लॉन्चिंग का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था. यहां डिस्क्रिपशन में बताया गया कि ये फिल्म एम्पल मिशन और एसएसएएस मीडिया एंड एंटरटेनमेंट नाम की संस्थाएं मिलकर बनाएंगी. ये फिल्म आरएसएस संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर आधारित होगी.
फैक्ट चेक के दौरान टीम ने एसएसएएस मीडिया के प्रमुख संजय शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने भी बताया कि अक्षय कुमार इस फिल्म से किसी भी तरह जुड़े हुए नहीं हैं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म अभी अधूरी है.
कहां से आए अक्षय कुमार
फैक्ट चेक के दौरान मार्च 2018 में ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ में प्रकाशित एक खबर मिली, जिसमें बताया गया कि ‘बाहुबली’ फिल्म की कहानी लिखने वाले विजेंद्र प्रसाद, आरएसएस पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं. इसके बाद कई और मीडिया हाउस ने भगवा फिल्म के बारे में खबरें प्रकाशित कीं और उनमें मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार का नाम अक्षय कुमार के होने की संभावना जताई गई थीं. बस इन्हीं खबरों को आधार मानते हुए कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें शेयर कर दीं.
(This story was originally published by Aaj Tak . Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff)
Tags: Fact Check, Fake news, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 20:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed