दिवाली पर शमशान घाट में मचा घमासान शव दफनाने की बात पर 2 पक्ष भिड़े

Rajsamand News : राजसमंद के भीम इलाके में शमशान घाट में शव दफनाने की बात को लेकर सालवी और रावत समाज आमने सामने हो गए. इससे शमशान घाट में जमकर पत्थरबाजी हुई और माहौल बिगड़ गया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को भीड़ को खदेड़ना पड़ा. जानें क्या है पूरा मामला.

दिवाली पर शमशान घाट में मचा घमासान शव दफनाने की बात पर 2 पक्ष भिड़े
राजसमंद. राजसमंद के भीम इलाके में दिवाली पर शमशान घाट में शव दफनाने को लेकर भारी बवाल मच गया. उसके बाद वहां दो समाज आमने सामने हो गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पत्थर बसरने लगे. सूचना पर पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा और हालात को संभाला. बाद में पुलिस की मौजूदगी में शव को दफनाया गया. दिवाली के मौके पर और कोई बखेड़ा नहीं हो इसको देखते हुए गांव में भारी पुलिस जाब्ता तैनात करना पड़ा. जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचाने वाला यह मामला भीम इलाके के कुशलपुरा ग्राम पंचायत के देव डूंगरी गांव में सामने आया. वहां सालवी समाज के घीसाराम की मौत हो गई थी. इस गांव में शमशान की भूमि को लेकर पहले से सालवी समाज और रावत समाज में विवाद चल रहा था. इस विवाद का निपटारा करने के लिए प्रशासन की ओर से पिछले दिनों सालवी समाज को पुरानी शमशान भूमि के पास ही जमीन का अलॉटमेंट कर दिया था. देखते ही देखते बिगड़ गया माहौल गुरुवार को सालवी समाज के लोग घीसाराम के शव को वहां दफनाने जा रहे थे. लेकिन रावत समाज के लोगों ने उसका विरोध कर दिया. सालवी समाज का कहना था कि वे उनको अलॉट की गई जमीन में ही शव को दफना रहे हैं. लेकिन रावत समाज के लोग उन्हें ऐसा नहीं करने दे रहे. रावत समाज का कहना था कि वे कहीं और जाकर शव का अंतिम संस्कार करें. इस बात पर बहस हो गई और दोनों समाज आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ पत्थर बरसाए जाने लगे और माहौल बिगड़ गया. भीड़ ने जेसीबी के शीशे तोड़ डाले इसकी सूचना पर भीम डीएसपी पारस चौधरी, थानाधिकारी सुनील शर्मा, भीम नायब तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे. हालात को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर शमशान भूमि के लिए मच रहे बवाल को शांत कराने की कोशिश की लेकिन पार नहीं पड़ी. भीड़ ने गड्ढा खोदने के लिए बुलाई गई जेसीबी के शीशे तोड़ दिए. इस पर पुलिस ने भीड़ को हल्का लाठीचार्ज कर खदेड़ा. बाद में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सालवी समाज के लिए अलॉट की गई जमीन पर शव का अंतिम संस्कार करवाया गया. Tags: Big news, Crime NewsFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed