गुलाम नबी ने आखिर क्यों 50 साल बाद कांग्रेस और राहुल गांधी से ली आज़ादी
गुलाम नबी ने आखिर क्यों 50 साल बाद कांग्रेस और राहुल गांधी से ली आज़ादी
Ghulam Nabi Azad News: गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि दरबारियों के संरक्षण में कांग्रेस को चलाया जा रहा है तथा पार्टी देश के वास्ते सही चीजों के लिये संघर्ष करने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है.
हाइलाइट्सगुलाम नबी आजाद ने करीब पांच दशकों के बाद कांग्रेस को अलविदा कह दिया.आजाद ने दावा किया कि कांग्रेस अब 'समग्र रूप से नष्ट हो चुका है'.आजाद ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व आतंरिक चुनाव के नाम पर 'धोखा दे रहा है.'
नई दिल्ली. गुलाम नबी आजाद ने देश की सबसे पुरानी पार्टी से बाहर निकलने का दिन अच्छी तरह से और बहुत सोच-समझकर चुना. उन्होंने 50 साल की लंबी पारी खेलने के बाद शुक्रवार को पार्टी को अलविदा कह दिया. गुलाम नबी की आजादी ने पार्टी को ऐसी हालत में लाकर छोड़ दिया है, जहां वह ना सिर्फ कई टुकड़ों में बिखरी हुई है, बल्कि पार्टी में कई गांठें भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Ghulam nabi azad, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 17:13 IST